INDvNZ : अश्विन-जड्डू फिर बाहर, ODI मैचों के लिये भारतीय टीम घोषित

asiakhabar.com | October 15, 2017 | 2:20 pm IST

भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर से वनडे मैचों की सीरीज खेली जायेगी। इसके लिये भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। इस टीम में दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल को जगह मिली है। वहीं शार्दुल ठाकुर को भी टीम में शामिल किया गया है। लेकिन टीम के बेहतरीन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन और जडेजा को एक बार फिर बाहर रखा गया है।

INDvNZ: भारत के खिलाफ वनडे और टी20 के लिये न्यूजीलैंड टीम का ऐलान

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 22 अक्टूबर को पहला वनडे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। वहीं दूसरा मैच पुणे में 25 अक्टूबर और तीसरा वनडे 29 अक्टूबर को कानपुर में खेला जायेगा। टीम इंडिया की चयन कमेटी ने तीन वनडे मैचों के लिये टीम की घोषणा की है।

वनडे सीरीज के लिये दिनेश कार्तिक और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया है। इस खिलाड़ी के आते ही लोकेश राहुल को बाहर कर दिया गया है। शार्दुल और कार्तिक का प्रदर्शन पिछले काफी समय से अच्छा रहा है। इसी वजह से चयन कमेटी ने उन्हें टीम में शामिल किया।

वहीं तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी और उमेश यादव को भी इस सीरीज से आराम दिया गया है।
टीम के दिग्गज गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा को टीम में शामिल नहीं किया गया। ये दोनों गेंदबाज श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद टीम में वापसी नहीं कर सकें हैं। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों गेंदबाजों को आने वाली टेस्ट सीरीज के लिये टीम में शामिल किया जाये।

भारतीय वनडे टीम :

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेन्द्र सिंह धौनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *