नई दिल्ली। भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम ने बुधवार को बेंगलुरु में एकतरफा मुकाबले में मकाऊ को 4-1 से शिकस्त देकर 2019 में यूएई में होने वाले एएफसी एशियन कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। 2011 के बाद पहली और कुल चौथी बार भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपनी जगह सुनिश्चित की।
भारतीय टीम 1964 में उपविजेता रही थी जोकि इस टूर्नामेंट में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत के लिए रोलीन बोर्गेस (28वें मिनट), सुनील छेत्री (60वें मिनट), जेजे लालपेखलुआ (90 प्लस 2 मिनट) ने गोल किए जबकि 70वें मिनट में मकाऊ के डिफेंडर लाम फेंग ने आत्मघाती गोल के जरिए भारत के गोलों की संख्या बढ़ाई। मकाऊ के लिए एकमात्र गोल निक्की टोराओ ने 37वें मिनट में किया।
सुनील छेत्री ने कंपनी ने मकाऊ को उसके घर में 2-0 से मात दी थी। ऐसे में अपने घर में खेल रही टीम को जीत का दावेदार माना जा रहा था और उसने आशा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए मकाऊ को चारों खाने चित कर दिया। भारतीय टीम ग्रुप ‘ए’ के अपने चारों मैच जीतकर 12 अंकों के साथ शीर्ष पर है। अब उसके अगले दो मैच औपचारिकता रह गए हैं। ब्लू टाइगर्स को 14 नवंबर को म्यांमार और 27 मार्च को किर्गिस्तान से खेलना है।