आजमगढ़: आजमगढ़ जिले के विकास खण्ड ठेकमा में ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्वरोजगार हेतु विभिन्न जीविकोपार्जन के क्षेत्र में कार्यरत सैंकड़ो उद्यमशील समूह दीदियों को जिनका आय एक लाख या इससे अधिक है उन्हें सूचीबद्ध करते हुए विकास खण्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ आलोक सिंह एवं जिले के सम्मानित कृषक महेंद्र सिंह के गरिमामयी उपस्थिति में सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा उनका हौसला अफजाई किया गया। इस कार्यक्रम के संचालक और प्रबंधक डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया की इस कार्यक्रम के दौरान समूह दीदियों ने महाराष्ट्र के जलगांव से माननीय प्रधानमंत्री जी के लखपति दीदी पर लाइव प्रसारित विशेष व्याख्यान को बड़े आकार के टीवी के मध्यम से ऑनलाइन देखा और सुना जिससे महिलाओं में एक नवीन ऊर्जा संचेतना का संचार हुआ। मौके पर ब्लॉक मिशन प्रबंधक अमित चतुर्वेदी और रोशन राम सहित सैंकड़ों समूह की उद्यमी महिलाएं मौजूद रही।