सूत्रधार संस्था द्वारा नौ दिवसीय मातृ भक्ति गीत महोत्सव का शानदार आयोजन

asiakhabar.com | April 18, 2024 | 4:00 pm IST

हैदराबाद। सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, हैदराबाद, भारत हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति और लोकगीतों के समृद्ध साहित्य को बढ़ावा देने के लिए विगत 4 वर्षों से अग्रणी संस्था की भूमिका निभाती आ रही है। हमारे देश में वर्ष भर पर्व और त्यौंहारों की धूम मची रहती है और हम उनसे सम्बन्धित रोचक और मनोरंजक कार्यक्रम लेकर दर्शकों के समक्ष उपस्थित होते हैं। इसी उद्देश्य को लेकर नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा ‘नौ दिवसीय मातृ भक्ति गीत महोत्सव’ का निरन्तर ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है। संस्थापिका सरिता सुराणा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार संस्था ने सर्वप्रथम 2 अप्रैल 2022 से 10 अप्रैल 2022 तक चैत्र नवरात्रि के समय इसका आयोजन किया था। उसके बाद शारदीय नवरात्र तक यह क्रम निरन्तर जारी है।
अब एक बार फिर भक्तों के लिए चैत्र नवरात्र और उगादि के शुभ अवसर पर ‘नौ दिवसीय मातृ भक्ति गीत महोत्सव’ भाग-5 का आयोजन किया गया। यह महोत्सव दिनांक 9 अप्रैल से 17 अप्रैल श्री रामनवमी तक लगातार जारी रहा। इसमें देश विदेश से ख्याति प्राप्त कवयित्रियों और गायिकाओं ने भाग लिया। सरिता सुराणा ने सभी सम्मानित साहित्यकारों का शब्द पुष्पों से स्वागत किया और माता के श्लोकों से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती मधु मिश्रा, नोएडा ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में अमेरिका से डॉ ममता किरण, श्रीमती अन्नदा पाटनी, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती मधु खरे, कुवैत सिटी से संगीता चौबे पंखुड़ी और नैरोबी, कीनिया से श्रीमती सारिका फलोर ने अपने शानदार भक्ति गीतों से पटल को गुंजायमान कर दिया। इस कार्यक्रम में मुम्बई से डॉ दमयन्ती शर्मा, आगरा से डॉ शुभदा पाण्डेय, कोलकाता से श्रीमती विद्या भण्डारी, श्रीमती रचना सरन, श्रीमती हिम्मत चौरड़िया, वाराणसी से श्रीमती मणिबेन द्विवेदी, कानपुर से श्रीमती कुसुम सिंह अविचल, कटक, उड़ीसा से श्रीमती रिमझिम झा, दौसा, राजस्थान से डॉ निर्मला शर्मा, श्रीमती शुभ्रा सक्सेना, जोधपुर से श्रीमती नीलम व्यास स्वयंसिद्धा, डूंगरपुर से श्रीमती आभा मेहता ‘उर्मिल’, उदयपुर से श्रीमती नीलिमा रावल और सपना श्रीपत और विशाखापट्टनम से श्रीमती कनक पारख, गुरुग्राम, हरियाणा से श्रीमती इंदु राज़ निगम, श्रीमती शकुन्तला मित्तल, श्रीमती ऋतु मखीजा, श्रीमती डॉली कुकरेजा, श्रीमती मीना अग्रवाल और श्रीमती अर्पिता अरोड़ा, फरीदाबाद से डॉ दुर्गा सिन्हा ने अपने भक्ति गीतों की गंगा प्रवाहित की।
इस भक्ति गीत महोत्सव में हैदराबाद से श्रीमती किरन सिंह, श्रीमती हर्षलता दुधोड़िया, श्रीमती प्रभा दूगड़, डॉ टी श्रीलक्ष्मी और सुश्री जयश्री, डॉ टी वसंता, श्रीमती शुभ्रा मोहन्तो, श्रीमती सस्मिता नायक, श्रीमती आभा श्रीवास्तव, श्रीमती कल्पना डांग, श्रीमती ऋचा चौधरी, श्रीमती कल्पना मिश्रा और श्रीमती पल्लवी महोदय ने माता के गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
नौवें दिन श्रीरामनवमी पर्व के अवसर पर देश भर से ख्याति प्राप्त साहित्यकार पटल पर उपस्थित थे। अलीगढ़ से नरेन्द्र शर्मा ‘नरेन्द्र’, सुल्तानपुर से हरिनाथ शुक्ल ‘हरि’, फतेहपुर, उ-प्र से जीवन जिद्दी, राजगढ़ , म-प्र. से बृजमोहन गौड़ और अहमदाबाद, गुजरात से डॉ मधु प्रसाद ने दो घंटे तक लगातार माता के भजनों और श्रीरामनवमी के उपलक्ष्य में राम भजनों की गंगा बहाई। सभी श्रोताओं ने उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रोता गणों की गरिमामय उपस्थिति रही। सरिता सुराणा ने सभी सहभागियों और श्रोताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *