नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन के बाद उनकी मौत को लेकर नए सवाल खड़े होने लगे हैं। दुबई में उनके पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में दुर्घटनावश मौत की बात सामने आने के बाद उनके फैंस इसे मानने को तैयार नहीं हैं। वहीं इसे लेकर कई लोगों के अलग-अलग बयान भी आर रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी बड़ी आशंका जताई है।
स्वामी ने इस मुद्दे पर दिए बयान में कहा है कि ‘अभियोजन द्वारा इसकी घोषणा किए जाने का इंतजार करें। मीडिया में आ रही सच्चाईयां कंसीस्टेंट नहीं हैं। वो कभी हार्ड शराब नहीं पीतीं थीं, तो फिर यह उनके शरीर में कैसे आई? सीसीटीवी को क्या हुआ? डॉक्टर अचानक मीडिया के सामने आए और कहा कि हार्ट फेल्योर से उनकी मौत हुई।’
स्वामी ने इससे आगे जाते हुए कहा कि ‘बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के दाऊद से जो रिश्ते हैं, नाजायज रिश्ते हैं उस पर हमें थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा।’
बता दें कि श्रीदेवी का शिनवार को दुबई की होटल में निधन हो गया था। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत दुर्घटनावश डूबने से बताई गई। उसके बाद से ही कानूनी प्रक्रियाओं के चलत उनका शव अब तक भारत नहीं लौट पाया है।