नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए करीब 300 युवाओं से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें चिकन और कीमा के साथ-साथ भारत के हर घर में पकने वाली दाल की रेसिपी पता है लेकिन चपाती बनाने में उन्हें महारत हासिल नहीं। ओबामा ने बताया कि वे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिन्हें भारतीय डिश दाल की रेसिपी पता है।
एक समिट के प्रश्नोत्तर सत्र में ओबामा ने करण थापर को विस्तार से बताया कि एक रात पहले जिस वेटर ने भोजन में अन्य सामग्रियों के साथ उन्हें दाल परोसा तब उसने इसकी रेसिपी भी बतायी कि यह कैसे बनाया जाता है। ओबामा ने बताया, ‘उन्होंने उससे कहा कि ऐसा करने की उसे जरूरत नहीं क्योंकि उन्हें दाल पकाने की विधि आती है जिसे छात्रकाल में उनके भारतीय रूममेट ने बताया था।
इसके बाद सबसे शक्तिशाली पद का नेतृत्व करने वाले ओबामा ने सहज अंदाज में कहा, ‘मेरा कीमा भी अच्छा है और चिकन भी बढ़िया।‘ इसके बाद समिट में मौजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कान फैल गयी। इसके बाद थापर ने ओबामा से चपाती बनाने के लिए भी पूछ लिया जिसपर ओबामा का जवाब नहीं था। उन्होंने कहा चपाती कड़ी हो जाती है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निजी तौर पर कहा है कि किसी देश को धर्म के आधार पर विभाजित नहीं किया जाना चाहिए। ओबामा एक मीडिया हाउस के वार्षिक समिट में भाग लेने के लिए दिल्ली आए हैं।
ओबामा ने कहा कि एक देश को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित नहीं किया जाना चाहिए और इस बात पर बल दिया जाना चाहिए कि भारतीय समाज में मुसलमानों को कैसे बखूबी संजोये रखने की जरूरत है, जो खुद को भारतीय ही समझते हैं। कई अन्य देशों में अल्पसंख्यकों के लिए ये बात सामान्य नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘एक देश को सांप्रदायिक आधार पर बंटवारा नहीं किया जाना चाहिए और ऐसा कुछ मैंने प्रधानमंत्री मोदी को व्यक्तिगत तौर पर और साथ ही अमेरिका में लोगों को कहा है…। दरअसल, लोग एक-दूसरे के बीच मतभेद को बहुत स्पष्ट रूप से देखते हैं, लेकिन समानताओं को भुला देते हैं।’
मोदी ने धार्मिक सहिष्णुता पर अपना क्या पक्ष रखा, जब ये सवाल ओबामा से पूछा गया, तो उन्होंने एक सीधा जवाब दिया, उनका लक्ष्य अपनी निजी बातचीत का खुलासा नहीं करना है।
कार्यक्रम में बोले ओबामा –
पीएम मोदी की सराहना करते हुए कार्यक्रम के दौरान बराक ओबामा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास एक विजन है। वह लोगों को गरीबी से निकालना चाहते हैं, गांवों तक बिजली पहुंचाना चाहते हैं, गरीबों को घर देना चाहते हैं। यह बेहद शानदार है। ओबामा ने कहा कि मनमोहन सिंह के साथ भी उनका संबंध बेहद शानदार रहा है। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में उनका बड़ा योगदान है।
ओबामा फाउंडेशन के मुताबिक, इस साल जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति के पद से हटने के बाद ओबामा की यह पहली भारत यात्रा है।
फाउंडेशन के अनुसार, सार्वजनिक कार्यक्रम में इस बात को लेकर चर्चा होगी कि एक सक्रिय नागरिक होने का क्या मतलब है। इसका क्या असर पड़ता है तथा ओबामा फाउंडेशन इस प्रयास में उभरते नेताओं का कैसे समर्थन कर सकता है।
इस बीच, दिल्ली के एक नागरिक ने उन्हें मॉस्क पहनकर सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत करने की सलाह दी है। ओबामा को लिखे एक खुले पत्र में डाटा साइंटिस्ट अमृत शर्मा ने कहा है कि आपके ऐसा करने से जागरुकता पैदा करने और वायु प्रदूषण पर कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।