थिरुवनंतपुरम। केरल के अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक नर्स ने गुस्से ने क्रूरता की हद पार करते हुए मरीज की उंगली मरोड़ दी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने घटना की जांच का आदेश दिया है।
वीडियो में नर्सिंग असिस्टेंट सुनील कुमार को वासु नाम के एक मरीज की उंगलियों को मरोड़ते हुए देखा गया। वह अस्पताल के आर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती था। जिस वक्त सुनील कुमार ने यह हरकत की, उस वक्त वासु के बेड के पास मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया। इससे पहले वह गुस्से में वासु को कुछ बड़बड़ा रहा था। इसके बाद उसने वासु के हाथ को पकड़ा और उसकी उंगलियों को नीचे दबाना शुरू कर दिया।
थोड़ी देर में वासु ने तेज प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया लेकिन सुनील ने उसके हाथ को नहीं छोड़ा। वह लगातार मरीज की उंगलियों को मरोड़ता गया। इसके बाद सुनील ने इशारे में उसे धमकाया कि वह वासु को मारेगा। सुनील ने गुस्से में कुछ कहा और वहां से चला गया।
स्वास्थ्यमंत्री केके शैलाजा ने भी इस मामले को संज्ञान में लेकर अस्पताल के अधीक्षक को इस घटना की जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यदि सुनील दोषी पाया जाए, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।