डॉ श्याम सिंह शशि को याद किया गया

asiakhabar.com | March 7, 2025 | 4:17 pm IST

नई दिल्ली: प्रख्यात साहित्यकार और समाजशास्त्री पद्मश्री डॉ श्याम सिंह शशि के निधन पर प्रवासी भवन सभागार में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद, आथर्स गिल्ड आफ़ इंडिया, नागरी लिपि परिषद, आर्य लेखक परिषद,देशज फाउंडेशन और पर्वतीय विकास समिति की ओर से एक शोक सभा का आयोजन किया।सर्व प्रथम सभी अभ्यागतों ने डॉ शशि जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपना श्रद्धा भाव प्रकट किया।इस अवसर पर उनके दोनों सुपुत्र – डॉ आलोक कुमार सिंह और डॉ अनिल कुमार सिंह, सुपुत्री डॉ ऋचा सिंह, पुत्रवधू डॉ ममता सिंह और पौत्री संस्कृति उपस्थित थीं। परिवार की ओर से डॉ शशि के ज्येष्ठ सुपुत्र डॉ आलोक कुमार सिंह ने उनकी एक कविता के साथ अपनी भावांजलि प्रस्तुत की।नागरी लिपि परिषद की ओर से डॉ हरिसिंह पाल ने डॉ शशि के अपने 45 वर्षों के संबंधों को याद किया और अखिल विश्व हिंदी समिति, न्यूयॉर्क अमेरिका के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार मेहता के भेजे शोक संदेश का भी वाचन किया। आथर्स गिल्ड आफ़ इंडिया की ओर से महासचिव डॉ शिव शंकर अवस्थी ने डॉ शशि जी को मानस पिता के रूप में याद किया। अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं राजदूत श्री वीरेन्द्र गुप्ता, मारवाह स्टूडियो के अध्यक्ष डॉ संदीप मारवाह,गुडविल सोसायटी आफ इंडिया के अध्यक्ष श्री मार्कंडेय राव, आर्य लेखक परिषद की ओर से मंत्री आचार्य अखिलेश आर्येन्दु, नागरी संगम के सह संपादक श्री अरुण कुमार पासवान, पर्वतीय विकास समिति के अध्यक्ष डॉ सूर्य प्रकाश सेमवाल, अणुव्रत समिति और जैन समाज की ओर से डॉ रमेश कांडपाल, पत्रकार और कवयित्री डॉ रेखा व्यास और श्रीमती अनुभूति चतुर्वेदी , कवि और लेखक किशोर कुमार कौशल, डॉ आनंद कीर्ति वर्धन, प्रवासी संसार के संपादक डॉ राकेश पाण्डेय ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। अंत में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद के मानद निदेशक श्री नारायण कुमार ने डॉ शशि के अपने 55 वर्षों के संपर्कों को याद किया।इस अवसर पर दूरदर्शन के प्रभारी निदेशक डॉ अजय कुमार ओझा, भाषा अभियान के डॉ चेतन बाछोतिया,
डायसपोरा फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री मृणाल कांत पांडे सहित अनेक साहित्यकार, पत्रकार और बुद्धिजीवी उपस्थित थे । संचालन डॉ शिव शंकर अवस्थी ने किया।
इससे पूर्व आर्य समाज मंदिर,ग्रीन पार्क में अरिष्ट के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल, भाजपा दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक श्री सतीश उपाध्याय, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्रीमती रश्मि सिंह, पूर्व राजदूत डॉ विद्यासागर, पूर्व सांसद श्री आर के सिन्हा,नार्वे के हिंदी सेवी पत्रकार श्री सुरेश चन्द्र शुक्ल, न्यूयॉर्क से प्रकाशित वैश्विक हिंदी पत्रिका सौरभ के संपादक डॉ हरिसिंह पाल,अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के महामंत्री श्री श्याम परांडे, निदेशक श्री नारायण कुमार, पूर्व क्षेत्रीय आयुक्त राजीव कुमार पाल, पूर्व जीएसटी कमिश्नर आर एन पाल,साहित्यकार डॉ गंगेश गुंजन,डॉ शिव शंकर अवस्थी, डॉ इन्द्र सेंगर,अरुण कुमार पासवान, डॉ पूरन पाल, डॉ अजय कुमार ओझा, पत्रकार श्री उमाशंकर मिश्र (यूएसएम पत्रिका), रंजन कुमार सिंह,अमित जैन (चाणक्य वार्ता),ओ पी पाल (हरिभूमि), दिव्या आर्य, आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री (अध्यात्म),सचिन पाल ( हरिकमल दर्पण), कविता पाल(पाल क्षत्रिय समाचार),समाजसेवी डॉ चेतन कुमार बाछोतिया, विजय सिंह पाल ( हरिद्वार), प्रवीण कुमार पाल (मुजफ्फरनगर), योगेश पाल, तेजपाल सिंह बघेल, होलकर अजय पाल सिंह धनगर, रमेश वर्मा, जी पी पाल, अम्लान मजूमदार,सहित 300 से अधिक डॉ शशि के मित्र, शुभचिंतक और परिजन एवं प्रेमीजन उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *