खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर शहर के शहीद प्रद्योत मेमोरियल हॉल में प्रख्यात मानवतावादी, साहित्यिक हास्यकार, मेहमाननवाज़ उद्यमी स्वर्गीय गणपति बोस का जन्म शताब्दी समारोह मनाया गया। गणपति बोस जन्म शताब्दी समारोह समिति की पहल और गणपति बोस स्मारक समाज कल्याण समिति के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मेदिनीपुर सदर घाट स्थित गणपति बोस स्मारक उद्यान में स्थित गणपति बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। शाम को मेदिनीपुर के शहीद प्रद्योत मेमोरियल हॉल में एक अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्मरणोत्सव और स्वागत समारोह आयोजित किया गया। बोस परिवार की ओर से चंदन बोस ने सभी का स्वागत किया I कार्यक्रम की शुरुआत विद्यासागर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. सुशांत चक्रवर्ती ने दीप प्रज्ज्वलित कर की I चंदन बोस ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। उदबोधणी संबोधन कृष्णप्रसाद मैती ने दिया। कार्यक्रम में सुजॉय हाजरा, सौमेन खान, मदन मोहन मैती, मुकुल रंजन रॉय, डॉ. मधुप डे, डाॅ. .विवेकानन्द चक्रवर्ती, जयन्त साहा, अमिय भट्टाचार्य, श्रुतिनाथ चक्रवर्ती, हीरक दासगुप्ता, कुमारेश घोष, गोस्था पाखिरा, स्वस्ति मुखर्जी, सुकुमार रॉय, पंकज पात्रा आदि उपस्थित रहे.