नई दिल्ली। कोरेगांव भीमा मामले में जिग्नेश मेवाणी के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद अब उनकी सफाई आई है।दलित नेता ने दावा किया है कि वो घटना के दिन कोरेगांव में थे ही नहीं।
मेवाणी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैं वहां गया ही नहीं और कोई भड़काऊ बयान नहीं दिया। दरअसल भाजपा गुजरात में कम सीटें मिलने का बदला मुझसे ले रही है। मेरा प्रोफाइल बढ़ गया इसके लिए भाजपा मुझे निशाना बना रही है।
जिग्नेश ने आगे कहा कि जिस दिन महाराष्ट्र में हिंसा फैली थी और बंद था उस दिन में महाराष्ट्र में ही था लेकिन मैं इसमें शामिल नहीं हुआ है।
जिग्नेश के अनुसार भीमा-कोरेगांव की घटना के 200 साल पूरे होने पर शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम किया गया। पीएम मोदी को इस पूरे मामले पर जवाब देना चाहिए। उनके पीएम बनने के बाद रोहित वेमुला, ऊना जैसी कई घटनाएं हुईं लेकिन पीएम ने दलितों के समर्थन में कुछ नहीं कहा।
दरअसल भाजपा और आरएसएस को 2019 को लेकर डर है और उन्हें मुझसे खतरा दिख रहा है। लेकिन हम भी मोद जी की 2019 में देख लेंगे।