खड़गपुर : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की नृशंस घटना के विरोध में आज पूर्व मेदिनीपुर जिले के प्रवेशद्वार मेचेदा बस स्टैंड के निकट शहीद खुदीराम की प्रतिमा के नीचे बड़ी संख्या में रंगकर्मी सड़क पर उतर आये और रंग- कूची के माध्यम से विरोध जताया I कार्यक्रम का आयोजन नंदलाल बसु मेमोरियल स्कूल शिल्पा भाषा संस्था और पूर्व मेदिनीपुर जिला कलाकार फोरम के छात्रों द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में चित्रकार कला महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं विभिन्न महाविद्यालयों के कला प्राध्यापकों ने चित्रकला, गायन एवं भाषण द्वारा भाग लिया। आयोजकों की ओर से पेंटर असित साई ने कहा- हर कोई सड़क पर नहीं उतर सकता, हर कोई नारे वाली मोमबत्तियां लेकर सड़क पर नहीं उतर सकता. समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी भावनाओं, अपने विरोध को पेंट के माध्यम से व्यक्त करते हैं। आज का कार्यक्रम उसी संदर्भ में है