रूस: मेट्रो में विस्फोट करने वाले की पहचान हुई

asiakhabar.com | April 4, 2017 | 5:56 pm IST
View Details

मास्को, 04 अप्रैल। रूस की सुरक्षा सेवाओं ने सेंट पीटर्सबर्ग की भूमिगत मेट्रो में सोमवार को हुए बम विस्फोट में शामिल संदिग्ध की पहचान कर ली है। इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई थी। किर्गिस्तान राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के प्रवक्ता रखत सुलेमानोव ने तास एजेंसी को बताया, यह पता लगा है कि आतंकवादी हमले को अंजाम देने वाला संदिग्ध हमारे देश का नागरिक है। सुलेमानोव के मुताबिक, संदिग्ध अकबरजोन जलीलोव के पास रूसी नागरिकता भी थी। सुलेमानोव ने बताया कि किर्गिस्तान के विशेष सुरक्षा विभाग इस घटना की जांच के लिए रूसी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। सेंट पीटर्सबर्ग में सोमवार दोपहर मेट्रो में हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 45 लोग घायल हो गए। घटनास्थल से एक विस्फोटक भी मिला, जिसे निष्क्रिय कर दिया गया। रूसी जांच समिति ने इस घटना को आतंकवादी हमला करार दिया है। रूस के आपातकाल मंत्रालय ने इस घटना में 51 लोगों के घायल होने की बात कही है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट पीटर्सबर्ग प्रशासन ने तीन दिवसीय शोक की घोषणा की है। राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने सोमवार शाम को घटनास्थल का दौरा किया। घटना के समय पुतिन शहर में ही थे। आरटी न्यूज ने पुतिन के हवाले से बताया, हम इस घटना के संदर्भ में यकीनन सामान्य, आपराधिक और आतंकवादी, सभी पहलुओं से विचार करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *