यूएई ने की पहलगाम हमले की कड़ी निंदा, पीड़ितों के परिजनों के प्रति जतायी संवदेना

asiakhabar.com | April 23, 2025 | 3:41 pm IST
View Details

अबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों को निशाना बनाकर किये गये आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इस जघन्य हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की है। इस हमले में 28 लोगों के मारे जाने और कई निर्दोष लोगों के घायल होने की आशंका है।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यूएई इन आपराधिक कृत्यों की कड़ी निंदा करता है और अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन में सुरक्षा और स्थिरता को कमजोर करने के उद्देश्य से की गयी हिंसा तथा आतंकवाद के सभी रूपों को स्थायी रूप से अस्वीकार करता है।
मंत्रालय ने भारत सरकार और लोगों तथा इस जघन्य हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की, साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस बीच, भारत में यूएई के राजदूत अब्दुलनासिर अलशाली ने घटना पर दुख जताते हुए कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। मेरी संवेदनाएं भारत के लोगों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *