चीन का यह ‘अमीर’ भिखारी हर महीने कमाता है 1 लाख रुपए

asiakhabar.com | November 7, 2017 | 5:14 pm IST
View Details

बीजिंग। इंटरनेट की दुनिया तरह-तरह की खबरों से भरी है। रोज कहीं ना कहीं से रोचक चीजें पढ़ने, सुनने को मिलती हैं।

ऐसा ही एक दिलचस्‍प वाकया चर्चा में आया है जो कि चीन का है। यहां का एक भिखारी सुर्खियों में छाया है। असल में यह ऐसा अनोखा भिखारी है जो कि प्रति माह एक लाख रुपए कमा लेता है।

इतना ही नहीं, इस ‘अमीर’ भिखारी के बच्‍चे जिस स्‍कूल में पढ़ते हैं वह शहर का बड़ा और महंगा स्‍कूल है। अब इस भिखारी की खबर और तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

इस भिखारी की बड़ी आय के बारे में हालांकि कहीं से कोई स्‍पष्‍ट प्रमाण सामने नहीं आया है।

लेकिन बताया जाता है कि यह हर महीने 1700 डॉलर कमा लेता है। 2014 में सबसे पहले इसकी तस्‍वीरें चीन के माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट पर सामने आईं थीं

तस्‍वीरों में इस‍ भिखारी को ढेर सार रुपयों के बीच बैठा और रुपए गिनता देखा जा सकता है। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर उसके पास इतना अधिक धन कहां से आता है।

क्‍या वाकई यह भीख में मिले पैसे ही हैं या कुछ और। खबरों के अनुसार इसके तीन बच्‍चे हैं जो कि शहर के सबसे बड़े स्‍कूल में पढ़ रहे हैं।

इस भिखारी ने भीख के पैसों से बीजिंग में टू स्‍टोरी ब‍िल्डिंग भी बनवा ली है। इतना ही नहीं, भीख के पैसों को गिनने के लिए उसने बकायदा कर्मचारी भी रख रखे हैं।

पैसों की गिनती करने के एवज में वह कर्मचारियों को 100 युआन यानी करीब 900 रुपए भी चुकाता है।

आपको यह सब जानकर आश्‍चर्य हो रहा होगा कि जब इतनी रईसी भरी जीवन शैली जीने का शौकीन है तो यह आदमी भीख क्‍यों मांगता है।

अभी तक इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस भिखारी की अमीरी के किस्‍से छाए हुए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *