काठमांडू में हिंदू स्वयंसेवक संघ की संस्कृति ज्ञान परीक्षा में दस हजार से अधिक छात्र बने सहभागी

asiakhabar.com | February 15, 2025 | 3:34 pm IST

काठमांडू। हिंदू स्वयंसेवक संघ की वार्षिक रूप से आयोजित की जाने वाली स्वामी विवेकानंद संस्कृति ज्ञान परीक्षा में इस वर्ष शुक्रवार को दस हजार से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया है। काठमांडू के सैनिक मंच टुंडीखेल के परेड ग्राउंड में आयोजित इस संस्कृति ज्ञान परीक्षा में काठमांडू वैली के 500 विद्यालयों के दस हजार छात्रों ने सहभागिता की। कार्यक्रम विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया।
इस संबंध में संघ के राष्ट्रीय संघचालक कल्याण कुमार तिमिल्सीना ने बताया कि संस्कृति ज्ञान परीक्षा में स्कूली छात्रों की अभिरुचि हर वर्ष बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जहां 8 हजार छात्र इसमें सहभागी हुए वहीं इस वर्ष दस हजार से अधिक छात्रों की सहभागिता रही। उन्होंने यह भी बताया कि संघ के प्रयास से देश में एक ऐसी पीढ़ी तैयार हो रही है जो नियमति कोर्स की पढ़ाई के अलावा अपने देश और धर्म के बारे में, अपने इतिहास और भूगोल के बारे में, अपने धर्म और संस्कृति के बारे में, अपने महापुरुषों और ऋषि-संतों के बारे में ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं।
संघ के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए नेपाल के प्रसिद्ध सामाजिक अभियंता उज्जवल विक्रम थापा ने कहा कि जिस तरह से हमारे समाज में पश्चिमी जगत का संस्कार और शिक्षा प्रणाली हावी हो रही है। ऐसे में हिन्दू स्वयंसेवक संघ की तरफ से किया जा रहा यह प्रयास अपने आप में प्रशंसनीय है। आज के इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ फर्राटेदार अंग्रेजी बोल लेना ही शिक्षा और सफलता का आधार नहीं हो सकता है। जब तक विद्यार्थियों में अपने देश, अपने धर्म, अपनी संस्कृति और अपने इतिहास के बारे में जानकारी नहीं होगी तब तक सभी शिक्षा व्यर्थ ही है।
इस आयोजन में काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर जिले के 500 विद्यालयों की सहभागिता रही। सभी छात्रों को एक महीने पूर्व ही संस्कृति ज्ञान से संबंधित पुस्तकें वितरित की जा चुकी थीं। परेड ग्राउंड में उपस्थित छात्रों को प्रश्नपत्र देने के बाद आधे घंटे का समय दिया गया था। कार्यक्रम के अंत में विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *