उत्तर सीरिया में तुर्की की कार्रवाई से अराजकता की स्थिति उत्पन्न हुई : पेंटागन

asiakhabar.com | October 15, 2019 | 5:13 pm IST

संयोग गुप्ता

वाशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा कि उत्तरी सरिया में तुर्की
की ‘एकतरफा कार्रवाई’ ने अराजकता की स्थिति उत्पन्न कर दी है। उन्होंने सीरिया में सफल बहुराष्ट्रीय
‘‘डीफीट आईएसआईएस’’ मिशन को भी कम करके आंका। एस्पर ने कहा कि वह अगले सप्ताह ब्रसेल्स
में ‘नाटो’ जाएंगे और तुर्की की कार्रवाई के जवाब में गठबंधन के सदस्यों को सामूहिक तथा व्यक्तिगत
कूटनीतिक और आर्थिक उपाय अपनाने के लिए कहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय
के लगातार विरोध और आगाह किए जाने के बावजूद, तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने उत्तरी
सीरिया में एकतरफा कार्रवाई के आदेश दिए जिससे जानमाल का व्यापक नुकसान, विनाश, असुरक्षा और

अमेरिकी सैन्य बलों के लिए खतरा बढ़ा है।’’ उल्लेखनीय है कि तुर्की कुर्द लड़ाकों की अगुवाई वाले
सीरियाई लोकतांत्रिक बलों (एसडीएफ) को निशाना बना रहा है जो इस्लामिक स्टेट समूह को हराने के
पांच साल के अभियान में अमेरिका के प्रमुख सहयोगी रहे हैं। अमेरिका के सीरिया से अपने सैनिकों को
वापस बुलाने के फैसले के बाद अंकारा ने बुधवार को सीमा पर कुर्द लड़ाकों पर हमला किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *