वाशिंगटन। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने अमेरिका और ताइवान के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने वाले एक प्रस्ताव वाले बिल को पारित किया। सदन ने बुधवार शाम को ध्वनिमत से इस प्रस्ताव को पारित किया और इसे विचार के लिए सीनेट के पास भेज दिया।
अमेरिका और ताइवान के बीच ’21वीं सदी का व्यापार समझौता’ के लिए कांग्रेस की मंजूरी आवश्यक है। इसके लिए अमेरिका और ताइवान के बीच कुछ अन्य संभावित व्यापार समझौतों पर बातचीत की भी आवश्यकता होगी।
विधेयक में यह भी कहा गया है कि 01 जून को जिस समझौते पर सहमति बनी है, वह अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा कांग्रेस को लिखित रूप से प्रमाणित करने के 30 दिन बाद ही प्रभावी हो सकता है कि ताइवान ने इस समझौते का पालन करने के लिए आवश्यक उपाय किए हैं।
पिछले महीने, ताइवान में अमेरिकी संस्थान (एआईटी) और अमेरिका में ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक प्रतिनिधि कार्यालय (टेक्रो) ने ’21वीं सदी का व्यापार समझौता’ पर यूएस-ताइवान पहल के प्रथम चरण पर वार्ता पूरी करने के लिए मुलाकात की थी।
यह समझौता सीमा शुल्क प्रशासन, व्यापार सुविधा, नियामक प्रथाओं, सेवाओं का विनियमन, भ्रष्टाचार विरोधी और छोटे एवं मध्यम उद्यमों के व्यापारिक मामलों को संबोधित करता है।
हालांकि, चीन पहले ही बोल चुका है कि वह ताइवान के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की अमेरिकी पहल का विरोध करता है।