श्री राधे कृष्ण मंदिर ट्रस्ट और चाइल्ड एजुकेशन एंड हेल्थ केयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 14 अक्टूबर को प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माताधार राय की 50वीं पुण्यतिथि कांदिवली पूर्व स्थित लोखंडवाला टाउनशिप के सूर्य किरण टावर में मनाई गई । वाराणसी जिले के शहंशाहपुर गांव के मूल निवासी श्री राय स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई के अग्रणी सिपाही थे। इन्होंने कलकत्ता में नेता जी सुभाष चंद्र बोस, देशबंधु चितरंजन दास, भूपति मजूमदार आदि नेताओं के साथ काफी समय तक काम किया। कई वर्ष जेल में गुजारे।
अपने गांव में कई शिक्षण संस्थानों के संस्थापक सदस्य भी रहे। 14 अक्टूबर 1974 को 61 वर्ष की आयु में इनका निधन हो गया।
इन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में डॉक्टर अरुण कुमार राय , मनोज राय, सूरज ,पप्पू, निलेश, उत्कर्ष सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।