
मेरठ।राष्ट्रीय काव्य संग्रह मंच द्वारा एक शाम सुप्रसिद्ध कवयित्री बीना सिंह” मंगल” के नाम एवं उनकी पुस्तक कृतिकांजलि का लोकार्पण फूल कालोनी,मेरठ में आयोजित कार्यक्रम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम कीअध्यक्षता वरिष्ठ इतिहासविद डाॅ किरण सिंह ने की ,मुख्य अतिथि डॉ.आर. के .भटनागर (पूर्व आयुक्त) तथु विशिष्ट अतिथि कवि सत्यम पाल सत्यम , ओमकार गुलशन,सुबोध गर्ग ,एवं महेश हंसमुख रहे। पुस्तक की समीक्षा कवि डोरी लाल भास्कर ने की । दीप प्रज्वलित नीलम मिश्रा “तरंग”, मंगल सिंह मंगल, बीना मंगल ,रेखा गिरीश, सत्यम पाल सत्यम, ओमकार गुलशन, जी ने किया सरस्वती वंदना रीना मित्तल ने की , मंच का सफल संचालन डॉ.रामगोपाल भारतीय और नीलम मिश्रा ने किया।
पुस्तक का प्रकाशन कवि एवं प्रकाशक नीतीश राजपूत के पंख प्रकाशन के द्वारा हुआ। कृतिकांजलि पुस्तक लेखिका श्रीमती बीना सिंह “मंगल” ने कहा –
समुद्र में आती है लहरें और जाती है लहरें
हम सब लोगों के मन को भाती हैं लहरें
खड़ी हूं किनारे पर किसी सोच में
न जाने कब नहला कर स्नान करवा कर चली गई लहरें
डाॅ नीलम मिश्रा ने कहा
जिगर पे उसने जब दुश्मन का लोहा चलाया होगा
माँ भारती ने भी अपना आंचल फैलाया होगा
अश्क भी छलक आये होंगे उस बेरहम मौत के भी
जब तिरंगे ने रो रो कर उसे गले लगाया होगा। इस अवसर संस्था अध्यक्ष मंगल सिंह “मंगल” सहित
ललित तारा ,शैलेन्द्र शैल , वीरेन्द्र शर्मा , दीवान गिरी गोस्वामी(पूर्व डिप्टी एस.पी) ,स्तुति गोस्वामी, चरण सिंह स्वामी , रेखा गिरीश, अरुणा पवार, मेहता ,रीना मित्तल ,पूनम शर्मा, मुक्त शर्मा नंदिनी रस्तोगी तरुण रस्तोगी आदि ने भी काव्य पाठ किया। समारोह अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।