52 गज का दामन फेम रेणुका पावर होगी ओ.के मॉडल स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह की मुख्य अतिथि

asiakhabar.com | March 5, 2025 | 3:18 pm IST
View Details

नई दिल्लीः-पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले ओ.के. माॅडल स्कूल द्वारा नजफगढ़ रोड स्थित राॅयल ग्रीन गार्डन में ‘‘उड़ान’’ बढ़ते कदम एक नई उमंग की ओर नामक वार्षिक उत्सव समारोह 2025 का आयोजन 9 मार्च 2025 को किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा की फेमस सिंगर रेणुका पवार सहित राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक व अन्य संगठनों के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित होगें। वार्षिक उत्सव समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुति किए जाएगा।
ओ.के. मॉडल स्कूल डायरेक्टर डाॅ. रवि कुमार ने बताया कि वार्षिक उत्सव हमारे स्कूल का एक महत्वपूर्ण और उत्साहजनक आयोजन है, जिसमें विद्यार्थियों को सामाजिक, सांस्कृतिक व शैक्षिक दृष्टिकोण से समृद्ध करने का अवसर प्राप्त होता है। इस आयोजन के माध्यम से हम विभिन्न क्रियाओं, प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहे हैं। इसके माध्यम से हमारे विद्यार्थी न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे, बल्कि साथ ही उनका संपूर्ण विकास भी होगा। वार्षिक उत्सव समारोह की खास बात यह है कि स्कूल जब भी अपना वार्षिक उत्सव समारोह मनाता है तब वह पश्चिमी दिल्ली के प्रसिद्ध स्कूलों के वरिष्ठ शिक्षाविदों को अपने मंच पर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी व सराहनीय कार्य करने के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी करता है।
‘‘उडान’’ बढ़ते कदम एक नई उमंग की ओर नामक ऐसा प्रोग्राम बनाया है, जिसे देखने के बाद हर कोई बच्चों की प्रषंसा करता दिखेगा। स्कूल के चेयरमैन एवं समाजसेवी ओम कुमार पुंडीर, प्रिसिपल डाॅ. निर्मल जी ने बताया कि देष पर अपनी जान न्यौछावर कर देने वाले व मर मिटने वालों के प्रति हम सभी को अपने नैतिक कर्तव्य को निभाते हुए कुछ न कुछ ऐसे काम अवश्य करते रहना चाहिए, जिससे हम अपने शूरवीरों व शहीदों की पावन कुर्बानियों को याद रखते हुए देष की युवा पीढ़ी को यह संदेश देते रहे कि भारत के प्रति हमें भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते रहना होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *