38वें एआईयू अंतर-विश्वविद्यालय राष्ट्रीय युवा महोत्सव में डीयू ने जीते 13 पुरस्कार

asiakhabar.com | March 7, 2025 | 5:33 pm IST

नई दिल्ली।38वें एआईयू अंतर-विश्वविद्यालय राष्ट्रीय युवा महोत्सव में दिल्ली विश्वविद्यालय ने 14 श्रेणियों में भाग लिया और कुल 13 स्थान जीते। इस सबंध में जानकारी देते हुए डीयू सांस्कृतिक परिषद के चेयर पर्सन अनूप लाठर ने बताया कि इस समारोह का आयोजन 3 से 7 मार्च तक एमिटी विश्वविद्यालय (नोएडा) में आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव में दिल्ली विश्वविद्यालय ने दूसरी बार भाग लिया था और ओवरआल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने इस उपलब्धि के लिए सभी विजेताओं और प्रतिभागियों सहित सम्पूर्ण दिल्ली विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी है।
डीयू संस्कृति परिषद के डीन प्रो. रविंदर कुमार ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस युवा महोत्सव में देशभर से कुल 148 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया था। उन्होंने बताया कि डीयू की टीमों ने 2 प्रथम, 5 द्वितीय, 5 तृतीय और एक चतुर्थ पुरस्कार प्राप्त किया। इसके साथ ही समग्र (ओवर आल) संगीत श्रेणी में दिल्ली विश्वविद्यालय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और समग्र प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय की टीमों ने शास्त्रीय नृत्य एकल और शास्त्रीय वाद्य एकल (पर्क्यूशन) में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किए हैं। लाइट वोकल सोलो (भारतीय), वेस्टर्न वोकल सोलो, समूह गान, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट सोलो और वाद-विवाद प्रतियोगिता में डीयू की टीमों ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं। शास्त्रीय वाद्य एकल (गैर-पर्क्यूशन), शास्त्रीय वोकल सोलो, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, मिमिक्री और कार्टूनिंग में डीयू की टीमों ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं। ऑन स्पॉट फोटोग्राफी में डीयू की टीम ने चतुर्थ पुरस्कार प्राप्त किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *