योगेश कौशिक
पूर्वी दिल्ली।रामनगर विस्तार की प्रख्यात सामाजिक, धार्मिक संस्था सेवा एक अनोखा परिवार द्वारा 15 मार्च को एक जरूरतमंद परिवार को भरण पोषण करने के लिए भेंट की गई सिलाई मशीन। संस्था के अनुसार मंडोली रोड रामनगर निवासी आरती (पत्नी धर्मेंद्र ), को जीवन यापन करने के लिए सिलाई मशीन भेंट की गई। परिवार मुखिया धर्मेंद्र ऑटो चालक रहे परंतु एक दुर्घटना में इनका शरीर लकवा ग्रस्त हो गया जो पिछले एक साल से बिस्तर पर ही पड़े हैं।
इनकी पत्नी घरो मे साफ सफाई का काम करके इनका इलाज करवा रही है। इनकी दयनीय स्थिति को देखते हुए सेवा एक अनोखा परिवार ने श्री बाबा श्याम के आशीर्वाद से पिछले एक साल से इनके राशन की व्यवस्था राजकुमार सिंघला के माध्यम से करा रही है। जरूरतमंद परिवार मुखिया पत्नी आरती ने संस्था से आग्रह किया कि अगर उन्हें सिलाई मशीन मिल जाएगी तो वह घर पर रहकर काम कर पाएगी। और अपने पति का ध्यान भी रख पाएंगी।
संस्था ने उनके आग्रह को स्वीकार कर ये सिलाई मशीन उनको उपलब्ध करवाई है। इसके लिए आरती और उसके परिवार ने संस्था का हृदय से आभार व्यक्त किया।