नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन सेमीकंडक्टर प्रोजेक्टों की आधारशिला रखे जाने के अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के हजारों विद्यार्थी एवं शिक्षक भी लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से जुड़े। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में वाइस रीगल लाज स्थित कन्वेंशन हॉल में लाइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विषयों के 1000 से अधिक विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों ने भाग लिया। इसके साथ ही दक्षिणी परिसर के एसपी जैन सभागार में भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री के संबोधन की लाइव स्ट्रीमिंग को देखने के लिए अनेकों विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री द्वारा गुजरात के धोलेरा और साणंद तथा असम के मोरीगांव में स्थापित होने वाली इन ये तीन परियोजनाओं की आधारशिला बुधवार को रखी गई है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग के बाद सेमीकंडक्टर्स की प्रमुखता और महत्व एवं हमारे जीवन पर इसके सकारात्मक प्रभाव को लेकर प्रतिष्ठित विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान और पैनल चर्चा भी हुई। विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों द्वारा भी इस अवसर पर अपने-अपने यहां लाइव स्ट्रीमिंग आयोजित की गई, जहां विभिन्न विषयों के संकाय सदस्यों के साथ-साथ हजारों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके पश्चात विद्यार्थियों को भविष्य के बारे में और अधिक जानकारी देने के लिए “सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी और हमारे जीवन पर इसका सकारात्मक प्रभाव” विषय पर प्रासंगिक चर्चा भी आयोजित की गई।