साहित्यकारिता, नारी सशक्तिकरण और समाज सेवा में उत्कृष्ट भूमिका अदा करने वाले औरंगाबाद के जयहिंद तेंदुआ ग्राम के सुविख्यात साहित्यकार डॉ अभिषेक कुमार को नेपाल में सार्क गौरव सम्मान से विभूषित किया जाएगा। यह कार्यक्रम धरा धाम के संस्थापक अध्यक्ष सौहार्द शिरोमणि संत डॉ. सौरभ पाण्डेय जी के कुशल नेतृत्व मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के सहयोग से सार्क समिट एवं गौरव पुरुस्कार भगवान बुद्ध की भूमि नेपाल के लुंबनी में आगामी 05 मई को आयोजित होने जा रहा है।
इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व मध्य एशिया के देशों के कुल सैंकड़ों प्रतिभावान असाधारण महानुभावों, विद्वतजनों जो सर्व धर्म सौहार्द, विश्व, शांति, एकता अखंडता संप्रभुता सद्भावना भाईचारे नैतिकता ईमानदारी मानवता के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान दे रहे हैं उन्हें सार्क गौरव पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
बताते चलें कि साहित्यकार डॉ अभिषेक कुमार जी द्वारा स्थापित दिव्य प्रेरक कहानियाँ मानवता अनुसंधान केंद्र जहां सैंकड़ों शोधार्थी व्यवहार जगत के मानवता के भिन्न भिन्न विषयों पर शोध कर रहे हैं। इन शोधार्थियों द्वारा प्रकाशित शोध प्रबंध निश्चित ही सामाजिक मनोवृति में सकारात्मक बदलाव लाएंगे और समाज में नैतिकता ईमानदारी मानवता बंधुत्व भाईचारे आपसी एकता प्रेम सौहार्द माधुर्य के सुगंधित पुष्प खिलेंगे।