श्रीराम मंदिर प्रश्नोत्तरी में देश भर से 1.60 लाख छात्र हुए शामिल

asiakhabar.com | April 18, 2024 | 4:04 pm IST
View Details

नई दिल्ली। : ज्ञान और सांस्कृतिक महत्व के एक उल्लेखनीय उत्सव के रूप में उड़ान— द सेंटर आफ थियेटर आर्ट एंड चाइल्ड डवलपमेंट द्वारा आयोजित श्री राम मंदिर मंदिर प्रश्नोत्तरी में देश भर से 1.60 लाख छात्र छात्राएं शामिल हुए है। अयोध्या में श्री राम मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर 22 जनवरी से शुरु किये गई इस आनलाइन प्रश्नोत्तरी के परिणाम का एलान आज रामनवमी पर्व पर किया गया।अयोध्या में श्री राम मंदिर की स्थापना के दिन 22 जनवरी को द सेंटर आफ थियेटर आर्ट एंड चाइल्ड डवलपमेंट ने अखिल भारतीय स्तर पर श्री राम मंदिर मंदिर आनलाइन क्विज की शुरुआत की थी। क्विज का समापन 30 मार्च को हुआ था लेकिन क्विज का परिणाम आज राम नवमी के अवसर पर किया गया। क्विज परिणाम घोषित करते हुए निदेशक संजय टुटेजा ने बताया कि माउंट आबू स्कूल, नई दिल्ली के अरहम जैन और मॉडर्न पब्लिक स्कूल, बालासोर के सम्यक जैन संयुक्त रूप से प्रथम पुरुस्कार हासिल किया है जबकि माउंट आबू स्कूल के अथर्व कुमार और हरिओम कॉन्वेंट स्कूल, दादरी के लवीश ने संयुक्त रूप से द्वितीय पुरुस्कार हासिल किया है। इसके अलावा द लॉरेंस पब्लिक स्कूल नई दिल्ली से रिद्धिमान पटेल और होली एंजल स्कूल, राजपुरा से कीर्ति जैन ने संयुक्त रूप से तृतीय पुरुस्कार हासिल किया है।
संजय टुटेजा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर के सभी राज्यों से कुल 1,60,000 छात्र छात्राओं ने भागीदारी की। आनलाइन रूप से आयोजित किये गये इस क्विज का परिणाम एक विशेष साफटवेयर द्वारा तैयार किया गया है। विजेताओं को नकद पुरुस्कार से सम्मानित किया जायेगा जबकि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी छात्र छात्राओं को ई—मेल के जरिए प्रमाणपत्र भेजे जा चुके हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *