योगेश कौशिक
पूर्वी दिल्ली।शाहदरा विवेक विहार स्थित विवेकानंद कॉलेज परिसर में 19 जनवरी को शाहदरा जिला द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के प्रोत्साहन हेतू “युद्धवीर लोकतंत्र के असली सेनानी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 5 फरवरी को दिल्ली में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए दिव्यांगजनों ने उत्साह पूर्ण जागरूकता सवारी रैली निकाली। जिसको शाहदरा जिला चुनाव अधिकारी, डी.एम सुश्री रिशिता गुप्ता, शाहदरा जिला उप चुनावधिकारी एसडीएम विवेक मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग जनों का अधिक से अधिक मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करना रहा। इस मौके पर मुख्य रूप से नोडल ऑफिसर मंजू कोहली, डी.एम ओएसडी श्रीमती शुभनूर हजूरिया दानिश, शाहदरा जिला प्रतीक राष्ट्रीय रोल मॉडल पुरस्कार विजेता दिव्यांग श्रीमती सुवर्णा राज, 18 बार मिस्टर इंडिया रहे जिगिंदर सिंह सलूजा, ईगल स्पेशली एबल्ड राइडर्स संस्थापक डॉक्टर अमीर सिद्दीकी, शाहदरा निर्वाचन कार्यालय टीम एवं काफी संख्या में दिव्यांगजन अपनी सवारी के साथ मौजूद रहे।