लखनऊ। यूपी में हाल ही में संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन को मिली हार के बाद अब तक उसका असर नजर आ रहा है। मतदान के दिन अखिलेश यादव को समर्थन देने की बात कहने वाले राजा भैय्या ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे। इस सब के इतने दिनों बाद शनिवार को अखिलेश यादव ने भी राजा भैया पर संदेह जता दिया।
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यूपी सरकार पर निशाना साधा वहीं यह भी कहा कि यह नहीं लगता कि राजा भैया हमारे साथ हैं।
सपा अध्यक्ष ने मीडिये से बात करते हुए कहा कि हम स्वीकार करते हैं कि हम परिवारवाद के नाम पर हो सकता है कि खड़े हो, लेकिन हम कई बार जनता के बीच परीक्षा दे चुके हैं।
एलिवेटेड रोड पर मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि काम पूरा नहीं किया हमने, हम पूछना चाहते हैं कि देश की सरकार केंद्र की सरकार यह बताएं कि यह रेल का एनओसी क्यों नहीं दे रही थी?
सबका साथ सबका विकास की बात करते है … सरकार कहती है कि हम किसी के काम को नही रोकते …. इन्होंने एलिवेटेड रोड में एनओसी नही दी … बहुत से काम है जिनमे ये काम करने में रोक रहे है।
सरकार दूसरे पक्ष को मानसिक रूप से परेशान करना चाहती है ।
उन्होंने आगे कहा कि आगरा एक्सप्रेस वे को लेकर लगातार सरकार जंक्शन की बात कर रही थी आगरा एक्सप्रेस वे पर देश के बेहतरीन विमान हरकुलिस जैसा प्लेन वहां पर उतर गया। इससे यह सिद्ध होता है कि आगरा एक्सप्रेस वे देश का सबसे मजबूत एक्सप्रेसवे है और सरकार अब उसी एक्सप्रेस पर कमाना भी शुरू कर रही है।
अखिलेश आगे बोले कि
मेरा कहना सिर्फ इतना है कि ये सरकार सिर्फ बदनाम करने का काम कर रही है। इसलिए आजम खान जी को बदनाम करने का काम कर रही है यह सरकार। आगरा एक्सप्रेस वे पर बदनाम करना चाह रहे थे। यह सरकार सिर्फ बदनाम करने का काम कर रही है ।