पर्यावरण संरक्षण समिति (राष्ट्रीय) द्वारा 15 अगस्त वीरवार को 78 वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से कन्हैया नगर चौक त्रिनगर दिल्ली में किया गया, इस अवसर पर समिति द्वारा ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम समाज के ऐसे सात लोगों को पर्यावरण सुधारक सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया, जिनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण में अमूल्य योगदान रहा है जिनमे श्री संजीव दुबे, श्री पंकज शुक्ला, बहन सरोज कौशिक , श्रीमती विनीता आहुजा, श्रीमती सुलोचना कृष्ण चंद गोयल, सरदार बलदेव सिंह और श्री दिनेश कुमार को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष डॉ विनय कंसल पर्यावरणविद ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हमें अपना और अपने बच्चों का भविष्य बचाना है तो हमें एक वृक्ष रोजाना लगाना ही होगा तभी हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सकता है, इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय संस्थापक वरिष्ठ उपाध्यक्ष , श्री दिनेश वर्मा , श्री पुरुषोत्तम शर्मा , श्री ओम प्रकाश पराशर , श्री दया शंकर गुप्ता, श्री लाजपत अग्रवाल, श्री मुकेश वर्मा , राष्ट्रीय संस्थापक महामंत्री श्री पवन आहूजा, राष्ट्रीय संस्थापक कोषाध्यक्ष श्री लोकेश गुप्ता एवम् मंत्री गौरव गुप्ता का कार्यक्रम को सफल तरीके से संपन्न करवाने में विशेष योगदान रहा। मंच संचालन अध्यक्ष डॉक्टर विनय कंसल पर्यावरणविद द्वारा किया गया।