दिल्ली के उपराज्यपाल माननीय श्री वी.के. सक्सेना जी से चार सांसदों ने भेंट की और उन्हें चार सूत्री मांगपत्र दिया। सांसद श्री रामवीर सिंह विधूरी के साथ तीन और सांसद श्री मनोज तिवारी , श्री योगेंद्र चंदोलिया और श्रीमती कमलजीत सहरावत मोजूद थी। मांगपत्र में उन किसानों को वैकल्पिक प्लॉट देने का अनुरोध किया गया है जिनकी जमीन अधिग्रहित है। ऐसे किसानों की संख्या 16 हजार से ज्यादा है और इनके आवेदन दिल्ली सरकार के लैंड एंड बिल्डिंग विभाग ने रोके हुए हैं। इसके अलावा जिन किसानों की मृत्यु हो गई है उनके उत्तराधिकारियों के नाम पर म्युटेशन नहीं किया जा रहा, उनका म्युटेशन किया जाए। बिजली का कनेक्शन मांगने पर गांवों और अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को प्राइवेट बिजली कंपनियां डीडीए का एनओसी लाने के नाम पर परेशान कर रही हैं। बिजली कनेक्शन के लिए एनओसी की यह शर्त हटाई जाए। मांगपत्र में कहा गया है कि जो आबादी पास की जाने वाली अनधिकृत कॉलोनियों के नक्शे से रह गई है, उसे भी शामिल किया जाए।