कला निकेतन सीनियर सेकंडरी बाल विद्यालय दुर्गापुरी ने हर्षोल्लास से मनाया 38 वां वार्षिकोत्सव

asiakhabar.com | December 27, 2024 | 11:52 am IST

योगेश कौशिक
नई दिल्ली।आईटीओ स्थित प्यारेलाल भवन के गांधी मेमोरियल हॉल में 25 दिसंबर को कला निकेतन सीनियर सेकंडरी विद्यालय ने हर्षोल्लास से मनाया 38 वां वार्षिकोत्सव। इस मौके पर मुख्य अतिथि उत्तर पूर्वी II जिला उप शिक्षा निदेशक डॉ. बी. एस. अग्रवाल, श्री श्री शिव योगी युक्तानंद जी महाराज, विद्यालय संस्थापक, चेयरमैन ओ. पी. राय, निदेशक श्रीमती शिमला राय, कला निकेतन इंटरनेशनल स्कूल उप प्रधानाचार्या दिव्या कुमारी रही। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय की ओर से सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ, शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। तत्पश्चात विद्यालय छात्र-छात्राओं ने श्री राम प्रसिद्ध नाटक रंगमंच, देश का गोरवान्वित दिन मिशन मंगल सहित अन्य प्रेरणादायक विषयों को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिनका सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के मध्य किसी भी क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय संस्थापक ओ.पी. राय ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों के प्रदर्शन और आगे भविष्य में सफलता के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। कार्यक्रम में कक्षा दसवीं के छात्र लाभांश समीयार, विवेक चौधरी, देव बंसल को मां कलावती स्मृति पुरस्कार, कक्षा बारहवीं छात्र पुष्कर वर्मा, ब्रह्मांशु तोमर, देवांश तोमर को आर. सी. राय मेमोरियल अवॉर्ड से पुरस्कृत करते हुए नकद राशि दी गई। इस मौके पर विद्यालय संस्थापक ओ.पी. राय ने उपप्राचार्य एस.पी. शर्मा, शिक्षिका श्रीमती रीटा चौधरी, मीनू वर्मा, ज्योति वर्मा, प्रीति त्यागी, विनय कुमार शर्मा, निशा उपाध्याय, संजीव कुमार को उनके वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन पर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से शशी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चेयरमैन डॉ. सुरेंद्र वर्मा, देव पब्लिक स्कूल चेयरमैन डॉ. प्रवीण शुक्ल, माउंट एवरेस्ट पब्लिक स्कूल से डॉ. प्रवीन, शिमला एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी महासचिव एडवोकेट अमित कुमार शर्मा, पी.टी सचिव पंकज जिंदल फिल्म जगत कलाकार, समाज के प्रतिष्ठित लोग एवं काफी संख्या में अभिभावक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका मधु शर्मा, ज्योति आर्या, सुनीता शर्मा, कविता शर्मा, कल्पना शर्मा, एस.ए.के जैदी, अंजलि एवं समस्त विद्यालय समूह का सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन विद्यालय उपप्राचार्य द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव व वार्षिक दिवस समारोह में उपस्थित सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देने के साथ ही राष्ट्रीयगान कर किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *