नई दिल्ली, 05 अप्रैल। एटीएम मशीन पर कार्ड को क्लोन करने के बाद साइबर अपराधियों ने एक महिला के अकाउंट से 1.23 लाख रुपये निकाल लिए। कई दिनों बाद जब महिला अपना एकाउंट चेक करने बैंक पहुंची तो उसे इसकी जानकारी हुई। पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर नबी करीम थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला की मांग है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों को पकड़कर उसके रुपये वापस दिलाए जाएं। पहाड़गंज निवासी ऊषा अरोड़ा एक निजी बैंक के एटीएम में रुपये निकालने गई थी। रुपये निकालने के बाद वह वापस लौट आई। इसके बाद उनके अकाउंट से कई बार में 1.23 लाख रुपये निकाल लिए गए। रुपये निकलने की जानकारी मोबाइल पर आने पर जब वे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिस में अपने एकाउंट के बारे में जानकारी करने पहुंची तो पता चला कि उनके एटीएम कार्ड से ही रुपये निकाले गए हैं। ऊषा ने जब और जानकारी करने की कोशिश की तो पता चला कि उनका एटीएम कार्ड क्लोन किया गया था और उसी के जरिए रुपये निकाले गए हैं। ऊषा ने नबी करीब थाने में शिकायत की। पुलिस के अनुसार सक्रिय साइबर अपराधी एटीएम में ही ऐसी चिप लगा देते हैं, जोकि एटीएम को स्कैन कर लेता है। जब कोई एटीएम से रुपये निकालने आता है तो वे पीछे खड़े होकर पासवर्ड भी देख लेते हैं। इसके बाद एटीएम से किए गए स्कैन के जरिए नया एटीएम कार्ड बनाते हैं और पासवर्ड के जरिए रुपये निकाल लेते हैं। पुलिस का कहना है कि एटीएम के सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।