लखनऊ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के जरिये सूबे की राजधानी से ताजनगरी कार से जाने पर वाहन चालकों को 570 रुपये खर्च करने होंगे। एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स की प्रस्तावित दर के बारे में शासन स्तर पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। उप्र एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) एक्सप्रेसवे पर 15 जनवरी से टोल वसूलने की तैयारी कर रहा है।
अखिलेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर योगी सरकार टोल टैक्स वसूलने जा रही है। 303 किमी लंबे इस छह लेन वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे पर कार से आगरा से लखनऊ तक आने या वापस जाने के लिए एक तरफ के सफर के लिए वाहन चालकों को 570 रुपये अदा करने होंगे। 303 किमी लंबे इस एक्सप्रेस वे पर सफर के लिए टोल टैक्स की दर 1.88 रुपये प्रति किलोमीटर होगी।
यूपीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवनीश अवस्थी ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर वसूली जाने वाले टोल टैक्स की इस दर के बारे में शासन स्तर पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है। बकौल अवस्थी, अभी पुराने रास्ते से कानपुर होते हुए लखनऊ से आगरा जाने पर वाहन चालकों को कुल 390 रुपये टोल टैक्स अदा करना पड़ता है लेकिन, उन्हें 60 किमी अधिक दूरी भी तय करनी पड़ती है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से जाने पर टोल टैक्स भले ज्यादा लगे लेकिन, इससे समय की बचत भी होगी। एक्सप्रेसवे से लखनऊ से आगरा तक का सफर चार घंटे में पूरा हो सकेगा।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स की दर तय होने के बाद अब लखनऊ से आगरा और आगरा से दिल्ली वाया यमुना एक्सप्रेस वे जाने पर कुल 1020 रुपये टोल टैक्स देना होगा। वाहन चालक को लखनऊ से आगरा तक के लिए 570 रुपये देने होंगे। वहीं यमुना एक्सप्रेसवे के जरिये आगरा से ग्रेटर नोएडा जाने के लिए 415 रुपये टोल टैक्स अदा करना होगा। इसके अलावा आगरा इनर रिग रोड पर सफर के लिए 35 रुपये टोल टैक्स देना होगा।
टोल टैक्स की वसूली के लिए लखनऊ और आगरा के दोनों छोर पर टोल प्लाजा बनाए गए हैं। वाहन चालक दोनों छोरों पर स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचने पर बतायेंगे कि उन्हें कहां तक जाना है। यदि वे बीच में कहीं तक जाते हैं तो उन्हें 1.88 रुपये प्रति किमी की दर से उतनी दूरी का टोल टैक्स अदा करना पड़ेगा। नियत स्थान पर उन्हें एक्सप्रेस वे से बाहर निकलना होगा। यदि वे आगे जाते हैं तो उन्हें अतिरिक्त दूरी का इसी दर से टोल टैक्स अदा करना होगा।
उन्होंने बताया कि लखनऊ छोर पर टोल प्लाजा की टेस्टिंग हो रही है। इसमें समय लग रहा है। यूपीडा की योजना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 15 जनवरी से टोल टैक्स वसूलने की है।