नोएडा, 06 अप्रैल। उप्र सरकार द्वारा पहली कैबिनेट बैठक में किसानों का एक लाख तक का कर्ज माफ करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है इसके लिये मुख्यमंत्री मा आदित्यनाथ योगी व प्रदेश सरकार बधाई की पात्र है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ने प्रधानमंत्री मोदी जी की उप्र चुनाव के दौरान की गई कर्ज माफी की घोषणा को पहली बैठक में पूरा करने का किसान हितैषी निर्णय लिया हैं। इससे प्रदेश के 86 लाख किसानों को बडी राहत मिली है। इसे सर्वत्र किसानों में खुशी का माहौल है। इसके अलावा पांच हजार गेहूं खरीद केन्द्र व प्रदेश सरकार ने खोलने व सीधे किसानों से 80 लाख मैट्रीक टन खरीदने का महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया है। जिसका सीधा पैसा किसानों के खाते में जायेगा तथा आलू किसानों खरीद की समस्या का भी हल निकालने के लिये एक कमेटी का गठन किया है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी जी की नीत गरीब व किसानों की उपर उठाने की है। इसी से प्रदेश की प्रगती संभव है। सरकार द्वारा किसानों व गरीबों के हित में उठाये गये कदमों के लिये धन्वाद ज्ञापित करते हैं। आपको बता दें कि किसान र्मोचे का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री मोदी जी से कुछ माह पूर्व पहले मिला था तथा किसानों के मुद्दे उनके समक्ष रखे थे।