नई दिल्ली। हाल के दिनों में,रोहिणी के सेक्टर 4- 5 स्थित विजय विहार फेस 1 क्षेत्र में आवारा गायों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। इन गायों की बढ़ती संख्या ने सड़क पर यातायात की समस्या उत्पन्न की है, विशेषकर व्यस्त मार्गों पर जहां दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है। इसके अलावा, आवारा गायों के कारण सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैल रही है, जिससे स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह समस्या पिछले 5-6 महीनों से बढ़ गई है, गलियों में गाय द्वारा किया गया गंद, बीमारी का घर बन गया है। स्थानीय निवासियों ने बताया म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में इस बाबत लगातार शिकायत दर्ज कराई जा रही है, परन्तु इन शिकायतों का कोई हल नहीं किया जा रहा। एम सी डी 311 ऐप तो न जाने बिल्कुल फ्लॉप साबित हो रही है। बड़े बड़े वायदों और सपनों के साथ इस ऐप को लॉन्च किया गया था, की जनता की समस्याओं का निपटारा इस ऐप के माध्यम से जल्द से जल्द किया जा सकेगा, परन्तु बिना समस्या का समाधान किए ही ऐप में समस्या का निष्पादन कर दिया जाता है। गलियों में घरों के गेट के सामने गाय अपना डेरा जमा कर बैठ जाती है, और वहां से भगाए जाने पर हिलने का नाम नहीं लेती, कुछ गाय तो ऐसी है जो लोगों के पीछे उन्हें मारने को भागती है। जिसके कारण बच्चों, बूढों, एवं लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है आस पास में चल रही अवैध डेरियों के मालिक सुबह शाम सिर्फ दूध निकालने के समय गायों को पकड़ कर ले जाते है, और उसके बाद उन्हें छोड़ देते है। बार बार शिकायत करने पर भी इन डेरियों के खिलाफ अगर कोई कार्यवाही नही की जा रही है इससे साफ जाहिर होता है कि यह सब विभाग और डेरी वालों की मिलीभगत से चल रहा है। किसी ने सही कहा है अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता।