नई दिल्ली। प्रदेश महामंत्री प्रेम कुमार वर्मा ने बताया कि अखिल राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ का समापन सत्र आई.एम.ए. ऑडिटोरियम, राजीव गाँधी राजकीय जिला अस्पताल, अलवर परिसर में हुआ।प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विपुल कुमार भवालिया के नेतृत्व में सभी शिक्षकों से विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर 21 सूत्रीय माँग पत्र तैयार कर शिक्षा मंत्री महोदय को भेजा गया।
समापन सत्र में पूर्व लोक सभा सांसद प्रत्याशी अलवर छगन लाल गंडूरा मुख्य अतिथि, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विपुल कुमार भवालिया ने अध्यक्षता तथा विशिष्ठ अतिथि शिक्षाधिकारी विजय कुमार वर्मा, तुला राम निर्वाण, महेन्द्र कुमार, रतीराम व अशोक मोरोडिया रहे। आभार व्यक्त प्रदेश महामंत्री प्रेम कुमार वर्मा ने तथा मंच संचालन लाल सिंह पँवार व डॉ. अशोक कुमार बैरवा ने किया।