नई दिल्ली। उड़ान—द सेंटर आफ थियेटर आर्ट एंड चाइल्ड डवलपमेंट की ओर से आयोजित बाल रंगमंच प्रशिक्षण शिविर के समापन पर प्रशिक्षु बच्चों द्वारा मंचित नाटक अंधेर नगरी में मासूम बच्चों ने व्यवस्था पर तीखा कटाक्ष किया और अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया।
उड़ान—द सेंटर आफ थियेटर आर्ट एंड चाइल्ड डवलपमेंट की ओर से राजधानी दिल्ली के मदर डिवाइन पब्लिक स्कूल में संस्था के निदेशक संजय टुटेजा के निर्देशन में आयोजित बाल रंगमंच प्रशिक्षण शिविर के समापन पर प्रशिक्षु बच्चों ने भारतेंदु हरिशचन्द्र द्वारा लिखित नाटक अंधेर नगरी का मंचन किया। नाटक का निर्देशन पूजा व सनवाल सहगल ने किया जबकि नीलाक्षी नाटक की सह निर्देशक रही। समाजसेवी व उद्यमी संजय गुप्ता तथा स्कूल के एस्टेट हैड मनोज वर्मा नाटक के मुख्य अतिथि रहे। नाटक में बच्चों ने अपनी अभिनय प्रतिभा की अमिट छाप दर्शकों पर छोडी और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अभिनय की दृष्टि से राजा की भूमिका में भानूजा, राजकुमारी की भूमिका में कान्या बावेजा, बाबा की भूमिका में आकर्ष, गोवधर्न दास की भूमिका में मानित व पुरुषोत्म दास की भूमिका में वंश, सूत्रधार व फरियादी बने प्रणव, मंत्री व सूत्रधार बनी वेदिका व प्रणिका एवं मंत्री व कोतवाल बनी जिया ने सशक्त अभिनय किया तो साथ ही अन्य कलाकारों में आदविक व लविश ने भी अपनी भूमिका के साथ न्याय किया। अंत में सभी बाल कलाकारों को ट्राफी भेंट कर पुरुस्कृत किया गया।