जियो फाइनेंस लिमिटेड ने शुरू की डिजिटल लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज की सुविधा

asiakhabar.com | April 8, 2025 | 5:10 pm IST
View Details

मुंबई: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की एनबीएफसी आर्म, जियो फाइनेंस लिमिटेड (जेएफएल) ने अपने ग्राहकों के लिए डिजिटल लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज की पेशकश की है। जेएफएल की ओर से पेश डिजिटल लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज एक सिक्योर्ड लेंडिंग प्रोडक्ट है, जो ग्राहकों को शेयर या म्यूचुअल फंड में किए गए अपने निवेश से लाभ उठाने की सुविधा देता है। ग्राहक अपने निवेश पर किफायती ब्याज दरों पर लोन हासिल कर सकते हैं, और यह सब पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से सिर्फ 10 मिनट के भीतर होता है।
डिजिटल लोन अगेंस्ट सिक्‍योरिटीज की सुविधा जियो फाइनेंस ऐप के माध्यम से उपलब्ध होगी, जो बिना किसी रुकावट और डिजिटल-फर्स्ट फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है। लोन अगेंस्ट सिक्‍योरिटीज को ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें शेयर में किए गए निवेश पर लोन और म्यूचुअल फंड में निवेश पर लोन शामिल हैं। इस सुविधा के चलते ग्राहकों को जरूरत पर अपना निवेश नहीं बेचना पड़ेगा और वे जरूरत के लिए आसानी से लोन हासिल कर सकते हैं।
ग्राहक 9.99% से शुरू होने वाली ब्याज दरों के साथ 1 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं, जो उनके व्यक्तिगत रिस्क प्रोफाइल के हिसाब से बनाया गया है। ये लोन अधिकतम 3 साल की अवधि के लिए हैं, जिसमें कोई फोरक्लोजर फीस नहीं है। जियो फाइनेंस ऐप पर लोन अगेंस्ट सिक्‍योरिटीज (LAS) चुनने से, ग्राहकों को शॉर्ट-टर्म के लिए फंड तक सुविधाजनक पहुंच मिलती है, जबकि उनके लॉन्ग-टर्म निवेश की ग्रोथ ट्रैक पर बनी रहती है।
जियो फाइनेंस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ कुसल रॉय ने कहा कि लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज की शुरुआत हमारी व्यापक डिजिटल स्ट्रैटेजी का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों के वित्तीय सेवाओं तक पहुंचने के तरीके को बदलना है। इनोवेशन और यूजर्स के अनुभव पर जोर देने के साथ, यह लॉन्च वित्तीय सेवाओं को अधिक आसान, कुशल और ग्राहक-केंद्रित बनाने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जेएफएल ग्राहकों को डाइवर्स लेंडिंग सॉल्यूशंस के माध्यम से कैपिटल (पूंजी) तक तुरंत और आसानी से पहुंच प्रदान कर कस्टमर-फर्स्ट की रणनीति का लगातार नेतृत्व कर रहा है, जिसमें होम लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी और कॉर्पोरेट फाइनेंसिंग शामिल हैं। ये सभी सुविधाएं जियो फाइनेंस ऐप के माध्यम से आसानी से उपलब्ध हैं। जियो फाइनेंस ऐप फाइनेंशियल सर्विसेज का एक बड़ा सेट भी प्रदान करता है, जैसे कि यूपीआई पेमेंट, मनी ट्रांसफर, बचत खाता, डिजिटल गोल्ड, इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो ट्रैकिंग।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *