ग्लोबल मार्केट से जोरदार तेजी के संकेत, एशियाई बाजारों में भी चौतरफा लिवाली का रुख

asiakhabar.com | April 23, 2025 | 3:40 pm IST
View Details

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान जबरदस्ती तेजी के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज मजबूती के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजारों में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार खरीदारी होती रही। एशियाई बाजारों में भी आज चौतरफा तेजी नजर आ रही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूएस फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल पर पहले दिए गए बयान से पलट जाने के कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक पिछले सत्र के दौरान जोरदार मजबूती के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स 1,000 अंक उछल गया। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 129.56 अंक यानी 2.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,287.76 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 429.52 अंक यानी 2.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,300.42 अंक के स्तर पर बंद हुआ। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज फिलहाल 479.69 अंक यानी 1.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ 39,666.67 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार खरीदारी होती रही। एफटीएसई इंडेक्स 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,328.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.55 प्रतिशत उछल कर 7,326.47 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,293.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में भी आज तेजी का माहौल बना हुआ है। एशिया के सभी 9 बाजारों के सूचकांक आज बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 102 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,279 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.94 प्रतिशत उछल कर 3,830.90 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। ताइवान वेटेड इंडेक्स ने आज जोरदार छलांग लगाई है। फिलहाल यह सूचकांक 732.16 अंक यानी 3.90 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,525.59 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 746.34 अंक यानी 2.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,966.94 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
इनके अलावा हैंग सेंग इंडेक्स 520.01 अंक यानी 2.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,082.33 अंक के स्तर पर, कोस्पी इंडेक्स 1.55 प्रतिशत उछल कर 2,525.13 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,611 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.99 प्रतिशत की तेजी के 1,155.32 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की सांकेतिक मजबूती के साथ 3,301.01 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *