आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने ट्रिपसिक्योर+ के लिए लॉन्च किया भारत का पहला एआई-जनरेटेड गीत, इनोवेशन के जरिए ट्रैवल इंश्योरेंस को और भरोसेमंद बनाने की पहल

asiakhabar.com | March 6, 2025 | 5:22 pm IST

मुंबई: संगीत हमेशा एक दूसरे से संवाद (कम्युनिकेशन) करने का एक ताकतवर तरीका रहा है, जिसके जरिए किसी से कुछ कहना या किसी को कुछ समझाना आसान हो जाता है। इसी को ध्‍यान में रखकर भारत के लीडिंग प्राइवेट जनरल इंश्‍योरेंस कंपनी ने अपने लेटेस्ट इंश्योरेंस प्रोडक्ट, ट्रिपसिक्योर+ के लिए इंडस्‍ट्री का पहला एआई-जनरेटेड एंथम लॉन्च किया है। कंपनी की यह महत्वपूर्ण पहल ग्राहकों का इंश्‍योरेंस के प्रति जुड़ाव में क्रांति लाने और ट्रैवल इंश्योरेंस को अधिक भरोसेमंद और व्यापक बनाने के लिए टेक्‍नोलॉजी का उपयोग करने में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के नेतृत्व को दिखाती है।
भारतीय इंश्योरेंस सेक्‍टर में पहली बार, एआई-जनरेटेड गीत का उपयोग एक ताकतवर स्टोरीटेलिंग विकल्प के रूप में किया जा रहा है, जो यह सुनिश्चित करता है कि ट्रैवल इंश्योरेंस को न सिर्फ समझा जाए, बल्कि याद भी रखा जाए। यह एंथम वर्तमान में 31 मार्च तक रेडियो वन (RadioOne) पर रोज 4 बार प्रसारित हो रहा है और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के सोशल और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है, जिससे भारतीय यात्रियों के बीच इसकी पहुंच बढ़ रही है।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में हेड मार्केटिंग, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एंड सीएसआर, शीना कपूर ने इस मौके पर कहा कि इंश्योरेंस इंडस्ट्री तेजी से विकसित हो रही है, और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में, हम टेक्‍नोलॉजी-संचालित इनोवेशन के साथ इस परिवर्तन का नेतृत्व करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत के पहले एआई-जनरेटेड गीत का लॉन्च सिर्फ एक रचनात्मक प्रयोग नहीं है – यह नए जमाने में नई सोच वाले यात्रियों के लिए इंश्योरेंस को अधिक व्यापक, भरोसेमंद और आकर्षक बनाने की दिशा में एक साहसिक कदम है।
परंपरागत रूप से, इंश्‍योरेंस को एक अनुभव के बजाय एक जरूरत के रूप में देखा जाता था। इस पहल के साथ, हम अपने ग्राहकों के साथ गहरे भावनात्मक संबंध बनाने के लिए टेक्‍नोलॉजी, संगीत और स्टोरीटेलिंग का मिश्रण कर, उस धारणा को फिर से परिभाषित कर रहे हैं। ट्रिपसिक्योर+ सिर्फ एक ट्रैवल इंश्‍योरेंस प्‍लान से कहीं अधिक है – यह एक आश्वासन है कि चाहे आप कहीं भी जाएं, हमने आपको कवर किया है। एआई और डिजिटल जुड़ाव के माध्यम से, हम इस बात की सीमाओं को आगे बढ़ाना जारी रखते हैं कि इंश्‍योरेंस किसी ग्राहक की यात्रा के अनुभवों को कैसे बेहतर कर रहा है।
ट्रिपसिक्योर+ के साथ ट्रैवल इंश्योरेंस में एक नए युग की शुरुआत
ट्रिपसिक्योर+ एक एआई-संचालित, ट्रैवल इंश्‍योरेंस प्रोडक्ट है, जिसे ग्रोहकों की जरूरत के अनुसार डिजाइन किया गया है, यह नए जमाने के यात्रियों के लिए बेजोड़ फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करता है। चाहे आल्प्स के पर्वतों में स्कीइंग हो, चाहे दूर दराज के इलाकों में ट्रैकिंग हो, या नए इंटरनेशनल टूरिस्‍ट प्‍लेस की खोज हो, ट्रिपसिक्योर+ वास्तविक समय में बढ़ते ट्रैवल रिस्‍क को संबोधित करते हुए व्यापक और व्यक्तिगत सुरक्षा (प्रोटेक्शन) सुनिश्चित करता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *