प्राइम वीडियो पर आज से स्ट्रीम होगी वरुण धवन स्टारर ‘बेबी जॉन’

asiakhabar.com | February 19, 2025 | 5:18 pm IST

मुंबई। बॉलीवुड स्टार वरूण धवन की फिल्म बेबी जॉन आज से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। प्राइम वीडियो, ने आज एक जबरदस्त ऐलान किया है। अब एक्शन से भरपूर फिल्म बेबी जॉन का एक्सक्लूसिव ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है। फिल्म का निर्देशन कलीज ने किया है।बेबी जॉन में वरुण धवन लीड रोल में हैं, उनके साथ कीर्ति सुरेश, वामीका गब्बी, राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ भी अहम किरदार निभा रहे हैं। खास बात ये है कि फिल्म में सलमान खान, सान्या मल्होत्रा और शीबा चड्ढा का स्पेशल कैमियो भी देखने को मिलेगा। बेबी जॉन को जियो स्टूडियोज ने एटली और सिने1 स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। इस फिल्म को मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है।
निर्माता एटली ने कहा, बेबी जॉन एक फैमिली एंटरटेनर है, जिसमें शानदार परफॉर्मेंस और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिलेंगे। वरुण धवन इस फिल्म में एक जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आएंगे, जो पहले कभी नहीं देखा गया। उनके साथ जैकी सर, कीर्ति सुरेश और वामीका गब्बी जैसे टैलेंटेड एक्टर्स ने भी दमदार परफॉर्मेंस दी है।इस फिल्म में बेबी ज़ारा ने अपना डेब्यू किया है, और उसकी मासूमियत और नैचुरल चार्म ने सभी के चेहरे पर मुस्कान ला दी। निर्देशक कलीज ने एक्शन और इमोशन का बेहतरीन तालमेल बिठाया है, जिससे बेबी जॉन सभी एक्शन-ड्रामा लवर्स के लिए एक परफेक्ट एंटरटेनिंग फिल्म बन गई है। मुझे पूरा यकीन है कि जब यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, तो दुनियाभर के दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे।
वरुण धवन ने कहा, बेबी जॉन मेरे करियर का एक अहम पड़ाव है, जिसने मुझे अपनी कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर कुछ नया करने की चुनौती दी,सिर्फ फिज़िकली ही नहीं, बल्कि एक्टिंग के लिहाज से भी। एक फुल-फ्लेज्ड एक्शन फिल्म को लीड करने का मेरा सपना था, और जब मुझे एटली जैसे शानदार फिल्ममेकर के साथ काम करने का मौका मिला, तो मैंने इसे पूरी तरह से अपनाया। इस किरदार के लिए मैंने इंडियन सिनेमा के लेजेंडरी एक्शन आइकन्स से इंस्पिरेशन ली। डायरेक्टर कलीज, कीर्ति सुरेश, वामीका गब्बी, जैकी सर और हमारी पूरी टीम के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव रहा। सभी ने इस फिल्म को खास बनाने में जी-जान लगा दी। मुझे बेहद खुशी है कि बेबी जॉन अब दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचेगी, जब यह प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इस प्लेटफॉर्म के साथ मेरा लंबा और बेहतरीन रिश्ता रहा है, और मुझे यकीन है कि दर्शक इस फिल्म को खूब पसंद करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *