जाखल के युवा ने रंगमंच में पीएचडी कर कमाया नाम! रंगमंच व फिल्मों में कर चुके हैं काम

asiakhabar.com | February 15, 2025 | 5:56 pm IST

जाखल:रंगमंच व पंजाबी फिल्म सिनेमा में नाम कमा रहे जाखल के युवा ऋषभ शर्मा पुत्र भारती व राजेश शर्मा ने रंगमंच कला में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ-साथ जाखल क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
रंगमंच की दुनिया में जाना-माना नाम, पंजाबी फिल्मों में भी कमा रहे नाम
रंगमंच से शुरुआत करने वाले ऋषभ शर्मा ने पोस्टर, फर्स्ट टीचर जैसे मशहूर नाटकों में जीवंत अभिनय कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, वहीं पंजाबी फिल्म पम्मा, फौजी, पंछी, जिला संगरूर व क्रिमिनल सहित कई फिल्मों में मशहूर पंजाबी कलाकारों के साथ काम कर नाम कमाया। उन्होंने आखिरी फिल्म फौजी “जिंदगी दी जंग दे” में मुख्य भूमिका निभाई थी, जो जागरण फिल्म फेस्टिवल में चयनित हुई है। अलंकार थियेटर चंडीगढ़ से सीखी एक्टिंग
ऋषभ ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत चंडीगढ़ से की और चक्रवेश कुमार के मार्गदर्शन में अलंकार थियेटर से अभिनय की बारीकियां सीखीं। लेखक और निर्देशक के तौर पर भी आजमा रहे हैं हाथ
ऋषभ शर्मा का कहना है कि जल्द ही उनके द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म लकड़बग्घे दर्शकों के सामने रिलीज होगी जो देश के चर्चित पेपर लीक मामले को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *