अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंचीं शरवरी वाघ, बीटिंग रिट्रीट समारोह में आईं नजर

asiakhabar.com | February 22, 2025 | 5:06 pm IST

अमृतसर। अभिनेत्री शरवरी वाघ अमृतसर के निकट वाघा बॉर्डर पहुंची, यहां उन्होंने अटारी-वाघा बॉर्डर बीटिंग द रिट्रीट समारोह में हिस्सा लिया। भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दैनिक रिट्रीट समारोह में देशभक्ति और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन देखने के बाद अभिनेत्री ने वहां उपस्थित लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
समारोह में पहुंची अभिनेत्री ने प्रशंसकों का अभिवादन किया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। समारोह के बाद उन्होंने बीएसएफ कर्मियों से बात की और उनके समर्पण की प्रशंसा की। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।
अभिनेत्री ने वॉक ऑफ फेम स्टार से सम्मानित मिंडी कलिंग को भी बधाई दी। शर्वरी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कलिंग के साथ खींची गई तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रतिष्ठित, प्रेरणादायक और अविश्वसनीय मिंडी कलिंग बधाई!” शरवरी ने 10 फरवरी को समुद्र तट पर कसरत करती हुई अपनी तस्वीरें शेयर की थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में फिल्म निर्माता-निर्देशक लव रंजन और संजय लीला भंसाली के साथ सहायक निर्देशक के रूप में करियर की शुरुआत की थी।
वहीं, अभिनय करियर की शुरुआत साल 2020 में कबीर खान की वॉर ड्रामा सीरीज ‘द फॉरगॉटन आर्मी – आजादी के लिए’ से की थी। आदित्य सरपोतदार की मिस्ट्री थ्रिलर ‘मुंज्या’ में ‘बेला’ की भूमिका के लिए उन्हें खूब प्रशंसा मिली। फिल्म में शरवरी के साथ अभय वर्मा और मोना सिंह महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म 7 जून, 2024 को रिलीज हुई थी।
शरवरी हाल ही में रिलीज फिल्म ‘वेदा’ में जॉन अब्राहम के साथ नजर आईं। शरवरी अब अपनी अगले प्रोजेक्ट ‘अल्फा’ के रिलीज की तैयारी में हैं। फिल्म में शरवरी के साथ आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *