हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साथ आने से भारत-अमेरिका सामरिक साझेदारी को नयी गति मिली : राजदूत
संधू

asiakhabar.com | October 30, 2022 | 4:28 pm IST
View Details

वाशिंगटन। अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा है कि
भारत और अमेरिका के बीच संबंध लगातार मजबूत हुए हैं और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में दोनों देशों के साथ
आने से द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को एक नयी गति मिली है।
संधू ने शनिवार को कोलंबिया विश्वविद्यालय के ‘स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स’ में
‘इंडिया एट 75’ सम्मेलन में दिए भाषण के दौरान यह टिप्पणी की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा
कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच लगातार संपर्क और मंत्री व
उच्च स्तर पर जारी विचार-विमर्श ने संबंधों को समग्र दिशा प्रदान की है।
संधू ने कहा, “हम अपने नेताओं के दृष्टिकोण को लागू करने के प्रयास कर रहे हैं। हमारे द्विपक्षीय
संबंध तेजी से आगे बढ़े हैं।” उन्होंने कहा, “क्वाड (भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान का सामरिक
सुरक्षा समूह), आईपीईएफ (हिंद-प्रशांत आर्थिक ढांचा) और आई2यू2 (भारत, इजराइल, अमेरिका और
संयुक्त अरब अमीरात के बीच अंतर सरकारी आर्थिक सहयोग मंच) के जरिये हिंद-प्रशांत में साथ
आने से हमारी सामरिक साझेदारी को एक नयी गति मिली है।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *