सैन्य बलों के साथ मुलाकात के दौरान बेटी के साथ पहुंचे किम

asiakhabar.com | February 9, 2023 | 12:06 pm IST
View Details

सियोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन देश की सेना के 75वें स्थापना
दिवस के अवसर पर सैन्य बलों से मुलाकात करने अपनी बेटी के साथ पहुंचे और उन्होंने इस दौरान
परमाणु हथियारों से सक्षम अपनी सेना की ‘‘अदम्य ताकत’’ की सराहना की। उत्तर कोरिया के
सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।
किम ने यह दौरा इन संकेतों के बीच किया है कि उत्तर कोरिया देश की राजधानी प्योंगयांग में एक
बड़ी सैन्य परेड की तैयारी कर रहा है। इस परेड में वह अपने बढ़ते परमाणु हथियार कार्यक्रम के
नवीनतम उपकरणों को प्रदर्शित कर सकता है। इस परमाणु कार्यक्रम ने उत्तर कोरिया के पड़ोसियों
और अमेरिका की चिंता बढ़ा दी है।
उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने कहा कि किम ने
‘कोरियन पीपल्स आर्मी’ के जनरल ऑफिसर रैंक के अधिकारियों के आवासीय परिसरों का अपनी बेटी
किम जु ऐ के साथ दौरा किया।
सरकारी मीडिया द्वारा जारी तस्वीरों में भोज के दौरान सैन्य अधिकारियों को देखा जा सकता है।
ऐसा प्रतीत होता है कि यह भोज प्योंगयांग के यांग्गाकदो होटल में आयोजित किया गया था। इस
मौके पर किम और उनकी बेटी ने काला सूट और सफेद कमीज पहन रखी थी। बताया जाता है कि
किम की बेटी की आयु नौ से 10 साल है। इस मौके पर किम की पत्नी री सोल जु भी उनके साथ
थीं।
सार्वजनिक तौर पर चौथी बार सबके सामने आई किम जु ऐ अपने पिता के पास खड़ी रहीं और
उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से हाथ मिलाया। वह इसके बाद एक मेज पर अपने पिता के साथ ही
बैठीं।
विश्लेषकों का कहना है कि सेना से जुड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों में अपनी बेटी को साथ लाकर किम
दुनिया को यह याद दिलाना चाहते हैं कि उनका अपने परमाणु हथियारों का स्वेच्छा से समर्पण करने
का कोई इरादा नहीं हैं
सरकारी मीडिया ने किम की बेटी को ‘‘सम्मानित’’ एवं ‘‘प्रिय’’ शब्दों से संबोधित किया है, जिसने इन
बहस को जन्म दे दिया है कि क्या किम जु ऐ को अपने पिता की उत्तराधिकारी के तौर पर पेश
किया जा रहा है।
किम ने सेना के स्थापना दिवस पर आयोजित एक भोज के दौरान अपने सैनिकों का हौसला बढ़ाने
वाला भाषण दिया और बाहरी कठिनाइयों के बावजूद ‘‘दुनिया की सबसे मजबूत सेना’’ बने रहने के
लिए उनकी प्रशंसा की।

इससे एक दिन पहले किम ने सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी और युद्ध संबंधी
तत्परता से जुड़े अभ्यासों को विस्तार देने का आह्वान किया था।

सैन्य बलों से मिलने बेटी के साथ पहुंचे किम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *