नई दिल्ली- मादीपुर में सक्षम भारती NGO द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विभाग संघ चालक डॉ अनिल अग्रवाल ,पंजाबी बाग वार्ड से निगम पार्षद सुमन त्यागी, पश्चिमी जिला उपाध्यक्ष आनंद त्यागी, सक्षम भारती सेक्रेटरी पी के मल्होत्रा द्वारा विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवम ईनाम देकर प्रोत्साहित किया l 400 विद्यार्थियों ने इस चित्रकला प्रतियोगिता मे भाग लिया! इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी सुरेंद्र निझावन, अतीत निझावन , संजय मेहंदीराता , नगर कार्यवाह अजय , सह-नगर कार्यवाह प्रयाग , श्रीमति ललिता गुप्ता , सुश्री शिवानी, भाजपा मादीपुर मंडल अध्यक्ष सुंदर निगम , राजेंद्र राठौर , लक्ष्मी देवी एवम अन्य उपस्थित रहे! इस अवसर पर सुमन त्यागी निगम पार्षद ने बोलते हुए कहा की ऐसी चित्रकला प्रतियोगिता समय समय पर आयोजित होनी चाहिए इस से बच्चों की प्रतिभा का निखार होता है और समाज में एक अच्छा सन्देश जाता है। कार्यक्रम के अन्त में सभी के सहयोग के लिए कार्यक्रम संयोजक प्रवीण बागड़ी ने सभी का आभार व्यक्त किया।