नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शिक्षा वर्ग-तृतीय वर्ष (ओटीसी-तृतीय
वर्ष) का समापन 08 दिसंबर (गुरुवार) को होगा। इस अवसर पर काशी महापीठ के 87वें जगद्गुरु डॉ.
मल्लिकार्जुन शिवाचार्य महास्वामी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। सरसंघचालक डॉ. मोहन
भागवत इस अवसर पर स्वयंसेवकों को पाथेय प्रदान करेंगे।
संघ के प्रचार विभाग के अनुसार 14 नवंबर से शुरू हुए ओटीसी-तृतीय वर्ष के प्रशिक्षण वर्ग का 08
दिसंबर को समापन होगा। नागपुर के रेशमबाग परिसर में आयोजित इस प्रशिक्षण वर्ग में डॉ.
मल्लिकार्जुन शिवाचार्य महास्वामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सरसंघचालक डॉ. भागवत
इस अवसर पर उपस्थित स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करेंगे। समापन कार्यक्रम 8 दिसंबर को शाम 6.15
बजे से आयोजित किया गया है।
संघ में ओटीसी-तृतीय वर्ष के प्रशिक्षण को सर्वोच्च सांगठनिक प्रशिक्षण माना जाता है। संघ के
इतिहास में वर्ष 1951 के बाद यह पहली बार है जब एक ही वर्ष में दो बार ओटीसी-तृतीय वर्ष का
प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया है। इससे पहले, ओटीसी-तृतीय वर्ष का प्रशिक्षण वर्ग विगत मई
महीने आयोजित किया गया था। उस समय 735 स्वयंसेवक इस वर्ग में शामिल हुए थे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 साल से इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
नहीं हो पाया था। मई में आयोजित शिविर के इच्छुक छात्रों की संख्या बहुत अधिक थी। चूंकि सभी
को एक शिविर में समायोजित करना संभव नहीं था, नतीजतन एक ही वर्ष में दूसरी बार प्रशिक्षण
वर्ग आयोजित किया गया है। तेलंगाना के प्रांत संघचालक दक्षिणामूर्ति इस शिविर के प्रभारी हैं।
शिविर में करीब साढ़े छह सौ स्वयंसेवक प्रशिक्षण ले रहे हैं।