मुंबई: मुंबई स्थित किफायती हाउसिंग फाइनेंस कंपनी, वेस्ट एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, ने प्रतिष्ठित बैंकर श्री जगदीश कपूर को अपना चेयरमैन नियुक्त किया है। नियुक्ति 10 फरवरी,2023 को मुंबई में आयोजत बोर्ड की बैठक में की गई थी।श्री जगदीश कपूर का वित्तीय क्षेत्र में शानदार करियर रहा है, उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के रूप में कार्य किया है। वह एचडीएफसी बैंक और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के चेयरमैन भी रह चुके हैं। इसके अलावा कई प्रमुख बैंकों जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया , बैंक ऑफ बड़ौदा, नेशनल हाउसिंग बैंक, नाबार्ड और एक्जिम बैंक के बोर्ड में काम कर चुके हैं।नियुक्ति के बारे में बात करते हुए, वेस्ट एंड ग्रुप के अध्यक्ष श्री पंकज गुप्ता ने कहा,“वेस्ट एंड हाउसिंग फाइनेंस के चेयरमैन के रूप में हमारे बोर्ड में श्री जगदीश कपूर जैसे प्रतिष्ठित और सम्मानित पेशेवर को पाकर हम सम्मानित और प्रसन्न हैं। हमें विश्वास है कि उनका विजन, अनुभव और मार्गदर्शन आनेवाले वर्षों में हमारी विकास यात्रा के लिए महत्वपूर्ण होगा।