शिखर, श्रेयस के प्रहार से भारत ने बनाये 306 रन

asiakhabar.com | November 25, 2022 | 4:55 pm IST
View Details

आकलैंड। कप्तान शिखर धवन (72) और शुभमन गिल (50) के बीच
शतकीय साझेदारी के बाद मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर (80) और संजू सैमसन (36) की जुझारू
पारियों की मदद से भारत ने शनिवार को तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृखंला के पहले मैच में
मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ सात विकेट पर 306 रनो का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
ईडन पार्क में टास हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शिखर और शुभमन की सलामी भारतीय
जोड़ी ने कीवी गेंदबाजी आक्रमण का साहस के साथ सामना किया और पहले विकेट के लिये उपयोगी
124 रन जोड़े। दोनो के आउट होने के बाद भारत ने ऋषभ पंत (15) और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य
कुमार यादव (4) के तौर पर दो विकेट जल्दी गंवा दिये जिसका असर रनो की रफ्तार पर पड़ा। मगर
एक छोर संभाले श्रेयस अय्यर ने नये बल्लेबाज संजू सैमसन के साथ मिल कर 94 रनों की एक
महती साझेदारी निभायी जिसकी बदौलत टीम मेजबान को 307 रनो का विजयी लक्ष्य देने में सफल
रही।
टी-20 विश्वकप में अपनी शानदार गेंदबाजी की छाप छोड़ने वाले अर्शदीप सिंह और तेज गेंदबाज
उमरान मलिक को पहली बार भारत की एक दिवसीय टीम में खेलने का मौका मिला है वहीं
न्यूजीलैंड ने क्रिस ब्राउन को अंतिम एकादश में पहली बार शामिल किया है।
विस्फोटक बल्लेबाजी के लिये विख्यात सूर्य कुमार यादव आज हालांकि नहीं चले और फर्ग्यूसन की
गेंद को उड़ाने के प्रयास में विकेट के पीछे लपके गये मगर एक छोर पर मजबूती से डटे श्रेयस ने
संजू सैमसन के साथ मिल कर टीम के स्कोरबोर्ड को चलाना शुरू किया। अंतिम ओवर में साउदी की
गेंद पर आउट होने से पहले श्रेयस टीम के स्कोर को 300 रनों पर छुआ चुके थे। छह दिसंबर को
अपने 28वें जन्मदिन की तैयारी कर रहे मुबंई के धाकड़ खिलाड़ी ने अपनी उपयोगी पारी में उन्होने
76 गेंदों का सामना किया और चार चौके और चार ही छक्के जड़े। इससे पहले एडम मिलने की गेद
पर आउट होने वाले संजू ने 38 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली।
इससे पहले कप्तान शिखर ने 77 गेंदो पर 13 चौकों की मदद से 72 रन बनाये जबकि शुभमन ने
अपना अर्धशतक 65 गेंदो पर एक चौके और तीन जानदार छक्कों की मदद से पूरा किया। हालांकि
24 वें ओवर में शुभमन लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर स्कावयर लेग पर खड़े डेवोन कॉनवे के हाथों
लपके गये। गिल के आउट होने के बाद शिखर की भी एकाग्रता भंग हुयी और अगले ही ओवर में वह
टिम साउदी की बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे और गेंद फिल एलन के दस्तानो में समा गयी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को यहां खेले गये पहले एकदिवसीय मैच का स्कोर इस प्रकार
रहा।
भारत पारी:

शिखर धवन का एलेन बो साउदी 72
शुभमन गिल का कॉन्वे बो फर्ग्यूसन 50
श्रेयस अय्यर का कॉन्वे बो साउदी 80
ऋषभ पंत बो फर्ग्यूसन 15
सूर्यकुमार यादव का एलेन बो फर्ग्यूसन 04
संजू सैमसन का फिलिप्स बो मिल्ने 36
वाशिंगटन सुंदर नाबाद 37
शारदुल ठाकुर का लैथम बो साउदी 07
अतिरिक्त: (बाई: 02, लेग बाई: 01, वाइड: 08) 11
कुल योग: ( 50 ओवर में सात विकेट पर) 306 रन
विकेट पतन : 1-124, 2-124, 3-156, 4-160 , 5-254 , 6-300, 7-306
गेंदबाजी:
साउदी 10-0-73-3
हेनरी 10-1-48-0
फर्ग्यूसन 10-1-59-3
सैंटनर 10-0-56-0
मिल्ने 10-0-67-1


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *