मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरख खान को ग्लोबल आइकन अवॉर्ड से
सम्मानित किया गया है। शाहरूख खान को यूएई में ग्लोबल आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
है। शाहरूख खान को यह अवॉर्ड सिनेमा में उनके योगदान और ग्लोबल आइकन के तौर पर दिया
गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सुर्खियों में है, जिसमें शाहरूख अपनी विनिंग स्पीच देते हुए
नजर आ रहे हैं। अपनी स्पीच में शाहरुख ने कहा, “चाहे हम कहीं भी रहें, हम किस रंग के हैं। हम
किस धर्म के हैं या हम किसी भी सॉन्ग पर डांस करते हैं। हर एक संस्कृति में प्रेम, शांति और
करुणा होती है।” इस दौरान शाह रुख ने कई सवालों के जवाब दिए, जिनमें से एक का जवाब उनके
अपने बच्चों की परवरिश से जुड़ा था। दरअसल, शाह रुख से जब पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है
कि अगर उनके पेरेंट्स को उनकी कामयाबी और लोगों से मिलने वाले प्यार पर कुछ कहना हो, तो
वह क्या कहेंगे। शाह रुख ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरी मां कहेंगी कि तुम
बहुत पतले हो गए हो। थोड़ा सा वजन बढ़ा लो। कैसा तुम्हारा मुंह हो गया है अंदर-अंदर, तो थोड़ा
सा कुछ खाओ।’ इसके बाद किंग खान ने बताया कि उनके माता और पिता दोनों ही इस बात से
खुश होंगे कि कैसे उन्होंने आर्यन, सुहाना और अबराम की परवरिश की है। शाह रुख ने आज की
जेनरेशन को भी कुछ पीस ऑफ एडवाइस दिया। उन्होंने यूथ के लिए कहा कि एक कामयाब जिंदगी
जीने के लिए साफ दिल का होगा बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिंदगी में काफी सारे उतार-चढ़ाव
आएंगे, उसके लिए खुद को मजबूत रखना और साफ दिल का बने रहना जरूरी है।