लीजेंड्स लीग में 3 रन से जीती हरभजन की टीम, ताएबू का अर्धशतक

asiakhabar.com | September 27, 2022 | 4:41 pm IST
View Details

कटक। दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह की टीम मणिपाल टाइगर्स ने लीजेंड्स
क्रिकेट लीग में पहली जीत दर्ज की है। उसने इरफान पठान की टीम भीलवाड़ा किंग्स को 3 रनों से
हराया है। इस जीत से टाइगर्स की आगे बढ़ने की उम्मीदें कायम हैं।

पॉइंट टेबल में टाइगर्स के नाम 4 अंक हैं। उसने कुल चार मुकाबले खेले हैं। इनमें से उसे एक में ही
उसे जीत का स्वाद चखने का मौका मिला है। किंग्स की टीम के हिस्सा में तीन अंक हैं। किंग्स ने
भी एक मुकाबला जीता है। कटक में सोमवार रात टाइगर्स ने 175 रन बनाए। जवाब में इरफान
पठान की कप्तानी वाली किंग्स की टीम 172 रन ही बना सकी। श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलहारा
फर्नांडो ने चार विकेट लेते हुए उसे ऐसा करने से रोक लिया।
राइडर-ताएबू के बीच शतकीय साझेदारी
टाइगर्स के लिए जेसी राइडर ने 47, तातेंदा ताएबू ने 54, कोरी एंडरसन ने 24 और मोहम्मद कैफ ने
32 रन बनाए। राइडर और ताएबू ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 64 गेंदों पर 109 रनों की साझेदारी।
भीलवाड़ा किंग्स की ओर से टीनो बोस्ट ने हमेशा की तरह अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए,
जबकि यूसुफ को दो सफलता मिली। फिडेल एडवर्ड्स और कारिया ने एक-एक विकेट लिया।
यूसुफ ने जड़े चार छक्के
किंग्स की ओर से यूसुफ पठान ने 4 छक्कों से सजी 42 रनों की पारी खेली। उनके अलावा विलियम
पोर्टरफील्ड (28) और मैट प्रायर (17) ने दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की। प्रायर
अधिक देर विकेट पर नहीं टिक सके। यूसुफ ने अपने छोटे भाई और कप्तान इरफान (23 रन, 14
गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) के साथ मिलकर तेजी से रन बनाते हुए स्कोर को 140 तक पहुंचाया। अब
टीम को अंतिम 18 गेंदों पर 36 रनों की जरूरत थी।
आखिरी ओवर में फर्नांडो ने दो विकेट लेकर जिताया
अंतिम ओवर में किंग्स को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी। फर्नांडो ने पहली ही गेंद पर बिश्नोई
को कैफ के हाथों कैच करा दिया। अब टीनो बेस्ट और टिम ब्रेस्नन विकेट पर थे। बेस्ट ने तीसरी गेंद
पर बाहरी किनारे के तौर पर दो रन लिए। अब तीन गेंदों पर 6 रन चाहिए थे। फर्नांडो ने बेस्ट को
बोल्ड कर इसकी संभावना लगभग खत्म कर अपनी टीम की पहली जीत सुनिश्चित की।
इससे पहले उनके 18वें ओवर की पहली गेंद पर यूसुफ ने छक्का लगाया। फिर इरफान ने चौथी गेंद
पर एक और छक्का लगाया। अब 14 गेंदों पर 23 रनों की जरूरत थी। 5वीं गेंद पर हालांकि वह
लपक लिए गए। यूसुफ और राजेश बिश्नोई (7) ने परविंदर अवाना द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में
13 रन बटोरे, लेकिन अवाना ने अंतिम गेंद पर यूसुफ को कैफ के हाथों कैच करा दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *